कोहरा व शीतलहर को देखते हुए जनपद में शीतकालीन अवकाश घोषित
बांदा - कोहरा और शीतलहर को देखते हुए बांदा जनपद के सभी विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। मंगलवार से कक्षा एक से आठ तक 10 जनवरी तो कक्षा 9 से 12 तक 07 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शीत कालीन अवकाश घोषित किया गया है। जनपद बांदा में सी०बी०एस०सी० आई०सी०एस०सी० / अन्य बोर्ड द्वारा संचालित मान्यता प्राप्त कक्षा-1 से 8 तक के समस्त विद्यालय बन्द रहेंगे,जनपद बांदा में संचालित समस्त कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में दिनांक 03.जनवरी.2023 से 10.जनवरी.2023 तक अवकाश घोषित किया गया है। उक्त अवधि के दौरान जनपद में कक्षा-1 से 8 तक का कोई भी मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित पाया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
इसके साथ ही जिलाधिकारी के निर्देशन पर जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा कक्षा 1 से 12 तक के समस्त छात्र / छात्राओं को विद्यालय आवागमन एवं अध्यापन में कठिनाइयों के दृष्टिगत जनपद- बांदा के समस्त बोर्ड के राजकीय / अशासकीय सहायता प्राप्त / वित्तविहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों (कक्षा-9 से 12) में दिनांक- 07.01.2023 तक का अवकाश घोषित किया जाता है। साथ ही यह भी सूचित किया जाता है कि विद्यालय के शिक्षक / कर्मचारी विद्यालय में यथावत् उपस्थित रहेगें।