निखार वूमेन्श ट्रेनिंग एन्ड डेवलपमेन्ट इन्सटीट्यूट कई

 निखार वूमेन्श ट्रेनिंग एन्ड डेवलपमेन्ट इन्सटीट्यूट कई


वर्षों से कर रहा है यूथ ट्रान्फारमेशन 


बेटियों को हुनरमन्द बनाने के साथ साथ निखार के इन्सटीट्यूट रुपी  कारखाने  

 

फतेहपुर।मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के तहत बेटियों को स्वारोजगार परक प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें 

हुनरमन्द बनाने के साथ उनकी आन्तरिक शक्तियों को भी निखारा जा रहा है इसी के तहत आज निखार वूमेन्श ट्रेनिंग एन्ड डेवलपमेंट इन्सटीट्यूट मे नारी सम्मान,नारी सुरक्षा , नारी स्वालम्बन  के तहत एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया 

कार्यक्रम मे आई हुई। मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य व निखार की संरक्षिका नीतू यादव व विशिष्ट अतिथि व निखार संरक्षिका कविता गुप्ता  ने मां सरस्वती व भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने वाले स्वामी  विवेकानन्द की प्रतिमा मे माल्यापर्ण कर  दीप प्रज्वलित किया 

 ज्ञान के दीपक के साथ हुनर की ज्योति प्रज्जवलित हो और अपने जीवन को रुपांतरित कैसे करें यह सब निखार मे सिखाया जा रहा है शिक्षा के साथ ,हुनर के साथ अगर आत्मबल न हो तो भी सफलता नहीं मिलती और यह  आत्मबल हम सबके अन्दर  है बस इसे जाग्रत करने की आवश्यकता है   डाक्टर माधुरी साहू ने बेटियों को यह  प्रेरक सन्देश देते हूये हुनर के साथ आत्मबल पर भी जोर देते हुये  कहा   कि हुनर के साथ अपने सम्मान की रक्षक नारी को स्वंय बनना होगा।करुणा कि सागर को धार बना के लहरों सी हुंकार भरना होगा।अबला नहीं हो तुम नारी इस बात का अभिमान करो।

मुख्य अतिथि नीतू यादव ने निखार के कार्यों की जमकर सराहना की और सीखने वाली बेटियों को जीवन मे आगे बढने और कुछ बनके दिखाने का आशीर्वाद दिया। 

उन्होंने कहा कि उठो लड़ो और आगे बढ़ो अपनी समस्याओं का खुद समाधान बनो।अबला नहीं हो तुम नारी इस बात का अभिमान करो।माना कि दुनिया का मंच कठिन है। इस पर डट कर बनी रहना।

चाहे लगे कोई राह कठिन

नेपथ्य में न खड़ी रहना।

 हिम्मत को साथी चुन कर

हर मंजिल को तुम फ़तह करो।

अबला नहीं हो तुम नारी

इस बात का अभिमान करो।

कार्यक्रम मे आई हुई विशिष्ट अतिथि कविता गुप्ता ने भी निखार द्वारा बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों व कार्यों को सराहा 

 और आई टी आई की आन जाॅब ट्रेनिंग व प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं को 

समाज के कल्याण का हिस्सा बनने हेतू प्रेरित किया और कहा कि  चलो और आगे बढ़ो और नारी जीवन को सार्थक करो।

कविता व माधुरी ने खेल के  माध्यम से बेटियों को ऊर्जावान और समाज के प्रति जागरुक बनाया  

इसी के साथ निखार की पूर्व छात्रा  शिखा शिवहरे को सफलतापूर्व ब्यूटी कल्चर के बेसिक एवं मेकअप मे मास्टर क्लास कम्पलीट करने उपरान्त मेकअप आर्टिस्ट बनने पर चन्दन का तिलक ,नारियल, प्रशस्ति पत्र ,स्मृति  चिन्ह व  सर्टीफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया 

कार्यक्रम के समापन पर 

 मुख्य अतिथि नीतू यादव व विशिष्ट अतिथि कविता गुप्ता को निखार के सपोर्ट के लिये स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम मे विशेष सहयोगी सिमरन , अम्रता आंचल मिश्रा रहीं कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रशिक्षार्थी रहे-मोमिन तारा,अंजलि देवी,सुमन देवी,अन्नूदेवी ,कोमल,अंशू देवी ,काजल,अंकिता , शिवानी , अर्चना , सुस्मिता , मानसी ,मौर्या,गजाला,नैन्सी,

वर्तिका , प्रिया अर्पिता,हेमा,शुभा, दुर्गा, आराध्या ,रंजना,रीतू ,

मोहिनी, पिंकी , स्मिता ,आंचल , रश्मी , साक्षी  इत्यादि सैकडो़  बालिकायें रहीं।

टिप्पणियाँ