पुलिस की लाचारी, रसूखदारों की हिस्सेदारी

 पुलिस की लाचारी, रसूखदारों की हिस्सेदारी



फतेहपुर। कल्यानपुर और औंग थाने में ट्रैक्टर ट्रालों में ओवरलोडिंग के खेल के साथ मिट्टी के परमिशन में बलुई मिट्टी, सफेद बालू से काली कमाई को सफेद किया जा रहा है। पुलिस और आरटीओ की लाचारी है। सामने से ओवरलोड बलुई मिट्टी निकल रही है। लेकिन रसूखदारों की हिस्सेदारी के चलते चुपचाप देखते रहते हैं। कार्रवाई के नाम पर कन्नी काट लेते हैं। औंग के मानिकपुर में तीन पीढ़ी की तथाकथित पत्रकारिता कि धौंस दिखाकर ओवरलोडिंग और मिट्टी के नाम पर बलुई मिट्टी का खनन हो रहा है। कल्यानपुर थाने में मवैया में मिट्टी की आड़ में काली कमाई का सफेद खेल चालू है। चौड़गरा चौकी में मिट्टी के ट्रैक्टर ट्राला रोके गए थे। लेकिन रसूखदार के पहुंचते ही छोड़ दिए गए।

टिप्पणियाँ