मानसिक प्रदूषण की समाप्ति के लिए राजयोग मेडिटेशन जरूरी-- भानु भाई
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम
बिंदकी फतेहपुर।शरीर के मानसिक प्रदूषण को समाप्त के लिए राजयोग मेडिटेशन जरूरी है इससे ब्लड प्रेशर शुगर जैसी भयंकर बीमारी भी नहीं होती है और यदि यह भी तो धीरे-धीरे समाप्त हो जाती हैं यह बात नगर के ललौली रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में राजयोग मेडिटेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए माउंट आबू से आए भानु भाई ने कहा कि स्वस्थ जीवन शैली के लिए मानसिक प्रदूषण से मुक्ति जरूरी है और मानसिक प्रदूषण को समाप्त करने के लिए राजयोग मेडिटेशन बहुत आवश्यक है उन्होंने कहा कि आज के भौतिक युग में दिखावे के लिए पैसा तो है शोहरत है लेकिन मानसिक शांति नहीं है और मानसिक शांति केवल मेडिटेशन से ही संभव है जिसके चलते मनुष्य को कोई बीमारी नहीं होती यदि है तो धीरे-धीरे समाप्त हो जाती है इसलिए मेडिटेशन करना चाहिए मेडिटेशन से सकारात्मक सोच पैदा होती है सकारात्मक सोच पैदा होने से मन को शांति मिलती है शरीर स्वस्थ रहता है व्यक्तित्व का विकास होता है और जीवन में सफलताएं मिलती है उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए आध्यात्मिक बहुत जरूरी है इस मौके पर ब्रह्मकुमारी सीता दिव्या तथा प्रियंका बहन ने दी कार्यक्रम को संबोधित किया नन्हे मुन्ने बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी राजेश गुप्ता उर्फ राजा भैया व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष लक्ष्मीचंद्र समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालु महिला मोर्चा की व्यापार मंडल की नगर अध्यक्ष स्वाति तथा राजेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।