डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता समिति द्वारा निकाली गई रैली

 डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता समिति द्वारा निकाली गई रैली



फतेहपुर।डॉ0 भीमराव आंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की मतदाता जागरूकता समिति दिवस के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महाविद्यालय की छात्राओं एवं प्राचार्य सहित समस्त प्राध्यापकगण ने एक मतदाता जागरूकता रैली निकाली जो महाविद्यालय प्रांगण से शुरू होकर आई0टी0आई0 रोड़ होते हुए पटेल नगर चैराहा, कचहरी एवं मुराईन टोला से होते हुए महाविद्यालय प्रांगण में आकर समाप्त हुई। इस दौरान छात्राओं ने बुलंद आवाज में विभिन्न स्लोगन एवं नारों से जन-जन को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए अथक प्रयास किया। तत्पश्चात् महाविद्यालय में छात्राओं एवं महाविद्यालय की प्राचार्य व समस्त प्राध्यापकगण को कार्यक्रम की संयोजक डॉ0 लक्ष्मीना भारती द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी शपथ दिलायी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजक एवं समस्त प्राध्यापकगण ने अपने-अपने विचारों से छात्राओं को मतदान हेतु प्रेरित किया जिससे वे भारतीय लोकतंत्र की नींव मजबूत कर सकें। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 अपर्णा मिश्रा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए इस बात के लिए जागरूक किया कि आपका एक-एक वोट बहुमूल्य है और इसे सदैव सोच समझ कर ही योग्य उम्मीदवार को दें और सभी लोग जो 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके हैं वे मतदान अवश्य करें। साथ ही अपने पड़ोसियों एवं घर वालों को भी इसके लिए प्रेरित करें जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ सके और एक वास्तविक लोकतंत्र की स्थापना हो सके जिससे सभी देशवासियों का योगदान हो, भूमिका हो। कार्यक्रम के अंत में डॉ0 ज़िया तसनीम ने प्राचार्य सहित समस्त प्राध्यापकों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इसके साथ ही महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा माह के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा समिति द्वारा सुश्री अनुष्का छौंकर एवं श्री राज कुमार के संयुक्त निर्देशन में निबंध प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। निबन्ध प्रतियोगिता में रसिका बी0ए0 तृतीय वर्ष, शीरीन नाज बी0एस-सी0 द्वितीय वर्ष एवं नेहा विश्वकर्मा एम0एस-सी0 प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में साक्षी द्विवेदी बी0एस-सी0 तृतीय वर्ष, कीर्ति सोनी बी0एस-सी0 द्वितीय वर्ष एवं मनप्रीत कौर बी0एस-सी0 प्रथम वर्ष ने बाजी मारी। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ