पानी टंकी बनाए जाने हेतु भूमि पूजन कर किया शिलान्यास
फतेहपुर। संसदीय क्षेत्र की बिंदकी विधानसभा में स्थित उरदौली ग्राम में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री एवं सांसद फतेहपुर साध्वी निरंजन ज्योति ने विकास खण्ड खजुहा में जल जीवन मिशन- हर घर जल योजना के अन्तर्गत 249.11 लाख की लागत से निर्मित होने वाली पानी की टंकी का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। पानी टंकी के बनने से क्षेत्र वासियों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी, जैसे ही भूमि पूजन का केंद्रीय मंत्री के द्वारा शिलान्यास हुआ तो क्षेत्रीय लोगों ने खुशी जाहिर की। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक जय कुमार सिंह जैकी एवं ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण वासी तथा भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।