अहार में विशाल ईनामी दंगलका आयोजन, दूर दराज से आयें पहलवानो ने दिखायें अपने अपने दांव पेंच

 अहार में विशाल ईनामी दंगलका आयोजन, दूर दराज से आयें पहलवानो ने दिखायें अपने अपने दांव पेंच



बांदा-मामला तहसील क्षेत्र बबेरू अंतर्गत ग्राम पंचायत अहार गांव का है जहां गांव में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी गांव में विशाल इनामी दंगल का आयोजन कराया गया ,

जहां दगंल आयोजक के रूप में सहदी यादव व संयोजक के रूप में अशोक सिंह पटेल रहें, वही पहली कुश्ती शोभा पहलवान बनाम सोनू साडा के मध्य लडी गयी जिसमें सोनू साडा हुयें विजयी,जिसके बाद उमाशंकर मऊ बनाम कन्हैया बुढौली के मध्य काफी दांव पेंच की कुश्ती रही जिसमें दोनो की कुश्ती काटे के साथ बराबर रही,इसके बाद वीरेन्द्र  पहलवान गोरखपुर बनाम सुदामा मऊ के मध्य काटे की कुश्ती रही,जिसमें दोनो की कुश्ती काटे के साथ बराबर रहीं, साथ ही गोलू मर्का बनाम सूरज गोरखपुर के मध्य कुश्ती में गोलू मर्का हुयें विजयी,

वही इस मौके पर अरूण सिंह पटेल सदस्य जिला पंचायत ,एड.दिनेश पटेल, हफीज प्रधान आलमपुर ,अर्चना सिंह पटेल जिलाउपाध्यक्ष सपा,शालिनी सिंह पटेल,प्रभाकर पटेल ग्राम पंचायत अधिकारी,सदाशिव पटेल प्रधान बडागांव ,अरूण पटेल विधानसभा अध्यक्ष आदि के साथ हजारो की संख्या मे दर्शक मौजूद रहें.

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र