मिट्टी खनन दौरान दो खदान संचालकों में तनातनी, माहौल हुआ तनावग्रस्त, जिम्मेवार मौन

 मिट्टी खनन दौरान दो खदान संचालकों में तनातनी, माहौल हुआ तनावग्रस्त, जिम्मेवार मौन



फतेहपुर। जनपद से बिंदकी तहसील अंतर्गत मलवा विकासखंड के ग्राम मवइया में  सोना उगलने वाला खनन वर्तमान सुर्खियों में है। वही सूत्रों की माने तो मलवा क्षेत्र के इस मिट्टी खनन में बीते दिन पूर्व मिट्टी भराई के रेट को लेकर दो खनन संचालक आपस में विवाद करते हुए एक दूसरे के ऊपर ही रायफलें तन दी, जहां साफ नजर आता है कि विभागीय जिम्मेवार ओवर क्षेत्रीय कर्मचारी व अधिकारियों की लापरवाही से यहां कभी भी हो  खूनी संघर्ष हो सकता है। जिसके जिम्मेदार खनन माफियाओं के सहायक बने अधिकारी व कर्मचारी स्वयं बनने से हटते हुए उन्हीं माफियाओं को दोषी मानते हुए क्षेत्रीय लोगों को लपेटने का काम करेंगे। विश्वस्त सूत्रों की माने तो इन दिनों कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मवइया, गुनीर, भाऊपुर और लाला रामपुर मे रात दिन यहां पर  बिना किसी भय के विभागीय जिम्मेदारों की सांठगांठ से तथा सफेद पोसों की आड़ में मिट्टी की खुदाई मानक के विपरीत हाईटेंशन लाइनों के नीचे निरंतर की जा रही है। अवैध तरीके से किये जा रहे खनन एवं ओवरलोड ट्रैक्टर, ट्राली ,डंफर हर समय लिंक रोड सहित नेशनल हाईवे मार्ग पर दौड़ते हुए देखे जा सकते हैं। जहां पर विभागीय अधिकारी व आला अधिकारी सहित क्षेत्रीय अधिकारी व कर्मचारी को ओवरलोड गुजर रहे वाहनों पर निगाह नहीं पड़ रही। जहां क्षेत्रीय लोगों की निगाह अवश्य पड़ रही है। लेकिन जैसे ही क्षेत्रीय मीडिया के सक्रिय होती है तब एक या दो टैक्टरों पर कार्यवाही दिखावे के लिए कर दिए जाते हैं । इस कारण खनन संचालकों को किसी भी प्रकार का भय नहीं है। इसी बीच सूत्र की माने तो बीती रात क्षेत्र के दो खनन संचालकों में मिट्टी भराई के रेट को लेकर आपस में कहासुनी से शुरू हुई और वाद विवाद इतना बढ़ गया कि राइफल तन गई। बताया जाता है कि इसकी भनक जैसे ही  शासन प्रशासन को लगी तो मौके पर पहुंचकर मामले को रफा दफा कर दिया। वहीं किसानों का आरोप है कि खनन संचालक मिट्टी खुदाई मानक से ज्यादा खनन कर लेते हैं जिससे आए दिन विवाद की स्थितियां बनी रहती हैं।  समय रहते अगर इस पर शासन और प्रशासन द्वारा ध्यान न दिया गया तो कभी भी बड़ी घटना को दावत दे सकता है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र