पानी छूटते ही रजबहों में बह गया सिंचाई विभाग का भ्रष्टाचार

 पानी छूटते ही रजबहों में बह गया सिंचाई विभाग का भ्रष्टाचार



फतेहपुर। जनपद में कार्रवाई के बजाय कमाऊपूत अधीनस्थों को बचाने में अफसर लगे हैं।

15 दिन से नहीं पूरी हुई जांच, अफसरो की बोलती बंद है।

जनपद के रजबहो और माइनरों की सिल्ट सफाई में विभागीय अफसरों से सांठगांठ कर ठेकेदारो ने बड़ा खेल कर दिया ।इस बात की जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई करने के बजाय विभागीय अफसर उस पर पर्दा डाल रहे हैं। पूरे मामले पर अभी भी लीपापोती जारी है।

आपको बता दें कि निचली गंग नहर प्रखंड के अंतर्गत आने वाले 41 किलोमीटर लंबे सुजानपुर रजबहे व कठौता माइनर की सिल्ट सफाई में भारी खेल हुआ है। जिसमे कठौता माइनर में तो सफाई किये बिना ही कार्य पूरा होना बता दिया गया था। अफसर भी अपनी बातों में ही उलझ गए हैं। पहले अधिशासी अभियंता जेपी वर्मा ने बताया था कि सुजानपुर और कठौता माईनर की सिल्ट सफाई में भ्रष्टाचार प्रकाश में आया है। इस पर कार्रवाई कब होगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र