यूथ आईकॉन अनुराग श्रीवास्तव ने सर्दी बचाव के लिए वितरण किया कम्बल

 यूथ आईकॉन अनुराग श्रीवास्तव ने सर्दी बचाव के लिए वितरण किया कम्बल



फतेहपुर।इरशाद अहमद द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा पीरनपुर के अतिजरूरतमद वृद्ध,दिव्यांग 10 व्यक्तियों को सर्दी से बचाव हेतु कम्बल वितरित किया गया।डॉ अनुराग द्वारा अनवरत सर्दी के प्रकोप को बढ़ते देखकर चिन्हित कर कम्बल वितरण किया जा रहा है।सभी लोग डॉ अनुराग को बहुत सारा आशीर्वाद दे रहे थे।डॉ अनुराग द्वारा अब तक 200 से भी अधिक लोगों को कम्बल का वितरण किया जा चुका है।इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव व इरशाद अहमद उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ