इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन चुनाव सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत से डीएम व एसपी ने कलेक्ट्रेट में बने काउंटरों का किया निरीक्षण

 इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन चुनाव सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत से डीएम व एसपी ने कलेक्ट्रेट में बने काउंटरों का किया निरीक्षण



फतेहपुर।जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, पुलिस अधीक्षक  राजेश कुमार सिंह सयुक्त रूप से विधान परिषद द्विवाषिर्क निर्वाचन-2023- इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन सकुशल निष्पक्ष पारदर्शी ढंग से कराने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट में बने काउंटरों का निरीक्षण किया। निर्वाचन में प्रयोग कि जाने वाली सामग्रियों को चेक किया। थैले में 78 छोटी-मोटी बैलेट पेपर,लेखन सामग्री पायी गई। उन्होंने मतदान अधिकारियों को निर्देश दिए कि थैले में रखी सामग्री को लिस्ट के अनुसार  सामग्री का मिलान करके ही अपने बूथों के लिए निर्धारित वाहन पर बैठ कर जाये। उन्होंने गांधी मैदान में मतदान में प्रयोग किये जाने वाले बस/वाहनों का निरीक्षण किया।

मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0),  विनय कुमार पाठक, उपजिलाधिकारी सदर नन्द प्रकाश मौर्य, उपजिलाधिकारी बिन्दकी श्रीमती अंजू वर्मा, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0वर्मा,जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट, मतदान अधिकारी सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।

इसके उपरांत जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक ने विकास खण्ड तेलियानी, राजकीय इंटर कॉलेज भाग संख्या 48,क्षेत्र पंचायत परिसर हसवा भाग संख्या 80 आदि में बनाये मतदान केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि कक्षो की साफ-सफाई पोलिंग पार्टी के आने से पहले कराना सुनिश्चित करें। और सभी व्यवस्थाएं ठीक पायी गई हैं।विधान परिषद द्विवाषिर्क निर्वाचन-2023- इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन के मतदान हेतु दिन रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर, महात्मा गांधी मैदान से  पोलिंग पार्टियां जनपद में बनाये गये 14 मतदेय/बूथ के लिए पार्टियां रवाना हुई। जो अपने बूथों पर सकुशल पहुंच गई है। कल दिन सोमवार को प्रातः 08.00 बजे से सांय 04.00 बजे तक मतदान सम्पन्न होगें।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर  नन्द प्रकाश मौर्य, जिला सूचना अधिकारी श्री आर0एस0 वर्मा,सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र