इंडेन गैस सर्विस द्वारा किया गया एलपीजी पंचायत व सुरक्षा संगोष्ठी का अयोजन

 इंडेन गैस सर्विस द्वारा किया गया एलपीजी पंचायत व सुरक्षा संगोष्ठी का अयोजन



श्रीकांत श्रीवास्तव ब्यूरो बाँदा


बाँदा : आज तिंदवारी इंडेन गैस सर्विस के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र विछवाही विकासखंड तिंदवारी जिला बांदा उत्तर प्रदेश में एलपीजी पंचायत व सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें एलपीजी गैस उपभोक्ताओं को जैसे सुरक्षा सावधानी एवं बचत के नियमों को बता कर महिलाओं को जागरूक किया गया आगे एजेंसी के प्रोपराइटर हृदयेश कुमार वर्मा ने बताते हुए कहा कि सिलेंडर को हमेशा सीधा रखें हाई एफिशिएंसी चूल्हे का उपयोग करें इंडेन सुरक्षा हौज का उपयोग करे तथा इसे 5 साल में अवश्य चेंज करवा ले लीकेज होने की किसी भी परिस्थिति में 1906 डायल कर सूचित करें सिलेंडर खाली हो या भरा हो उसमें सुरक्षा कैप लगाकर अवश्य रखें अपने घरों और प्रतिष्ठानों मे अपने उपयोग के अनुसार घरेलू सिलिंडर (10kg कंपोजिट प्लास्टिक सिलिंडर, 14.2kg सिलिंडर, 5kg सिलिंडर) और व्यवसायिक सिलिंडर (5kg FTL सिलिंडर, 19kg कॉमर्शियल 19kg एक्स्ट्रातेज 19kg नैनोकट सिलिंडर) का प्रयोग करे और गैस से सुरक्षा,सावधानी और बचत के नियमो का पालन करे। गैस बुकिंग करने के लिए 8454955555 पर मिस्डकाल, 7718955555 आईवीआरएस पर काल कर, 7588888824 पर व्हाटसप करे और डिजीटल पेमेंट करे।  आज की lpg पंचायतऔर सुरक्षा संगोष्ठी मे आँगनाबाडी कार्यकत्री सुषमा दीक्षित,राधेश्याम,बसंतलाल और करीब आधा सैकडा महिलाएं उपस्थित रही।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र