कालिंजर महोत्सव के आयोजन के सम्बन्ध मे कलेक्टेट सभागार में की गई बैठक

 कालिंजर महोत्सव के आयोजन के सम्बन्ध मे कलेक्टेट सभागार में की गई बैठक 



श्रीकांत श्रीवास्तव ब्यूरो बाँदा 


बाँदा - अगामी 17 से 19 फरवरी, 2023 को तीन दिवसीय कालिंजर महोत्सव के आयोजन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 उमाकान्त त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में बैठक आहूत की गयी। बैठक में कालिंजर महोत्सव को बृहद स्तर पर आयोजित किये जाने हेतु उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक व्यस्थायें को समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत नरैनी को महोत्सव स्थल की साफ-सफाई एवं मोबाइल शौचाालयों की व्यवस्था कराये जाने, अधिशाषी अभियंता विद्युत व्यवस्था कराये जाने तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी को यातायात व्यवस्था एवं पार्किंग तथा सुरक्षा सम्बन्धी व्यवस्थाओं को कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि दिनांक 17 फरवरी से 19 फरवरी, 2023 तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, किसान गोष्ठी, भजन कार्यक्रम, गजल संध्या, कवि सम्मेलन, कमेडी नाइट, अन्य महत्वपूर्ण मनोरंजक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।

उन्होंने कालिंजर महोत्सव में लोंगो के आवागमन हेतु बसों की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश ए0आर0एम0 रोडवेज तथा सड़क की मरम्मत कराये जाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को दिये। उन्होंने अधिशाषी अभियंता जल संस्थान को महोत्सव स्थल में शुद्ध पेयजल व्यवस्था हेतु पानी के टैंकर की व्यवस्था कराये जाने तथा जनपद के विभिन्न विभागों कृषि/लघु सिंचाई/शिक्षा/उद्यान/वन/चिकित्सा/समाज कल्याण/खादी ग्रामोद्योग आदि विभागों की विभागीय प्रदर्शनियों का आयोजन कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होंने महिला सशक्तिकरण/मिशन शक्ति/महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग के भी स्टाल आयोजित किये जाने तथा प्रातः प्रतिदिन योग शिविर का आयोजन किये जाने हेतु जिला आयुर्वेदिक अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने महोत्सव में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पेटिंग/रंगोली आदि कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये। महोत्सव में खेल-कूद के आयोजन कराये जाने हेतु जिला क्रीडा अधिकारी तथा बैकिंग से सम्बन्धित नवीनतम योजनाओं की जानकारी के लिए कैम्प लगाये जाने हेतु एल0डी0एम0 को निर्देश दिये।

उन्होंने उप जिलाधिकारी नरैनी को महोत्सव स्थल पर पण्डाल मंच, बैरीकेटिंग एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रतिदिन महोत्सव स्थल पर अग्निशमन से बचाव हेतु फायल बिग्रेड की व्यवस्था तथा एक एम्बुलेन्स चिकित्सक टीम सहित भी लगाये जाने के निर्देश दिये। श्रम विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं का स्टाल तथा इनोवेशन गैलरी, शिव जी की गैलरी भी बनाये जाने के निर्देश दिये। बैठक में उप जिलाधिकारी नरैनी सहित कृषि, उद्यान, विद्युत आदि सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र