जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

 जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न



फतेहपुर।जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में  जिलाधिकारी  श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । उन्होंने उद्यमियों को सुना और कहा कि समस्याओ का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाय। निवेश मित्र पोर्टल  में प्राप्त आवेदनों  का सम्बंधित विभाग अपने-अपने विभागों से सम्बंधित प्रकरणों का निस्तारण  ससमय कराये कोई आवेदन लम्बित न  रहे। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद  में लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त आवेदनों को बैंकों में प्रेषित करके लाभार्थियों को शत प्रतिशत ऋण उपलब्ध कराए ताकि उद्यमी रोजगार लगा सके । प्राप्त आवेदनों को समय से जॉच कर आवेदनों का निस्तारण कराकर ऋण उपलब्ध कराये यदि आवेदन में छोटी त्रुटि है तो सही कराकर ऋण उपलब्ध स्वीकृति करे, जो आवेदन  रिजेक्ट किये गये उनका कारण स्पष्ट करें और अगली बैठक में उपलब्ध भी कराये। जितने आवेदन स्वीकृति हो गये उनका ऋण वितरण शीघ्रता से कराये।  नेशनल हाइवे ऑथरिटी रायबरेली लखनऊ  द्वारा बाईपास में  नाला निर्माण  पूर्ण कर लिया गया, कि जांच नायब तहसीलदार सदर व नगर पालिका परिषद फतेहपुर के जे0 ई0 से कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। औद्योगिक क्षेत्र चौडगरा में जल निकासी के लिए जो नाला बनाये जाने हैं, का निर्माण जल्द  से जल्द से पूर्ण कराये। उन्होंने विद्युत  अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये कि सोलर ग्रिड लगाने की सभी प्रक्रियाओं से उद्यमियों को अवगत कराये।

 इस अवसर पर  मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल,  अपर जिलाधिकारी वि/रा0 विनय कुमार पाठक,उपायुक्त उद्योग,    पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर,  , सहित संबंधित अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र