महाशिवरात्रि पर ज्योति बाबा के नेतृत्व में नशा मुक्त कलश यात्रा निकाली गई

 महाशिवरात्रि पर ज्योति बाबा के नेतृत्व में नशा मुक्त कलश यात्रा निकाली गई 



महाशिवरात्रि पर नशा मुक्त कलश यात्रा निकाल कर लिया अखंड भारत संकल्प 


महाशिवरात्रि पर लिया नशा मुक्त संकल्प बाबा की कृपा से होता पूर्ण... ज्योति बाबा



 भोले बाबा की बारात में भक्तों ने हर पल प्रेम बरसाया... ज्योति बाबा 

 

नशा मुक्त कलश यात्रा के पूर्व अभिमंत्रित नशा मुक्ति दवा का सुंदर वितरण किया गया 


कानपुर । ऐसा माना जाता है की महाशिवरात्रि को सृष्टि का आरंभ हुआ था इसी दिन भगवान शिव प्रजापति ब्रह्मा के शरीर से भगवान रुद्र के रूप में प्रकट हुए थे इसी दिन भगवान शिव ने तांडव नृत्य कर के तीसरे नेत्र का प्रदर्शन किया था और इसी दिन भगवान शिव और पार्वती का पवित्र विवाह हुआ था इसीलिए हम सब व्रत रखते हुए महाशिवरात्रि पर व्यक्ति,परिवार,समाज और राष्ट्र की समृद्धि के लिए नशा कुरीति मुक्त कलश यात्रा निकालकर भोले बाबा को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत शिव सेवा कल्याण समिति के तत्वाधान में योग ज्योति इंडिया के सहयोग से बाबा भोलेनाथ की बारात एवं नशा मुक्त कलश यात्रा के समापन पर अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर ज्योति बाबा ने कही,श्री श्री ज्योति बाबा ने आगे बताया कि इसी दिन भगवान शिव ने सृष्टि को बचाने हेतु हलाहल विष को ग्रहण किया था और पूरी सृष्टि को इस भयंकर विष से मुक्त किया था यह एक ऐसा दिन है जब प्रकृति मनुष्य को उसके अध्यात्मिक शिखर तक जाने में मदद करती है शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा आराधना करने हेतु व्यक्ति को ऊर्जा कुंज के साथ सीधे बैठना पड़ता है जिससे रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है और व्यक्ति एक सुपर नेचर पावर का एहसास महसूस करते हैं नशा मुक्त कलश यात्रा में भक्तों ने पूर्ण उल्लास एवं आनंद से भाग लेते हुए नशा मुक्त भारत हेतु गगनभेदी नारे भी लगाए। वह भोलेनाथ के नशा मुक्त संदेश गीत,भजन पर पवित्र नृत्य भी किया यात्रा से पूर्व सभी भक्तों को अपने भोले बाबा संदेश रूपी आशीर्वचन से पनकी महंत श्री कृष्ण दास महाराज व शोभन सरकार ने आशीर्वाद दिया । नशा मुक्त कलश यात्रा को भव्य सफल बनाने में अध्यक्ष गौरव जैन महामंत्री बृजेंद्र मौर्य,संदीप बाजपेई, रामू भाई के साथ योग ज्योति इंडिया के उपेंद्र मिश्रा, शैलेंद्र पांडे,कृष्णा शर्मा, संघप्रिय प्रजापति,मुन्नालाल इत्यादि ने विशेष सहयोग दिया । इस अवसर पर डमरू वाले का भव्य नृत्य एवं शंकर पार्वती के सजीव जयमाल के कार्यक्रम से सभी भक्तों ने आत्मिक आनंद प्राप्त किया । अंत में सभी को महाशिवरात्रि पर नशा मुक्त जीवन जीने का संकल्प श्री श्री ज्योति बाबा ने कराया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र