देसी, अंग्रेजी व भांग की अवशेष दुकानों का ई लाटरी व्यवस्था से होगा आवंटन

 देसी, अंग्रेजी व भांग की अवशेष दुकानों का ई लाटरी व्यवस्था से होगा आवंटन



फतेहपुर। जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुशवाहा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 की आबकारी नीति विषयक शासनादेश दिनाँक 29.01.2023 एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के अर्द्धशासकीय पत्र द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में जनपद की कुल 314 देशी शराब 79 विदेशी मदिरा, 68 बीयर एवं 38 भांग की फुटकर बिकी दुकानों तथा 01 मॉडलशॉप का व्यवस्थापन नवीनीकरण के माध्यम से कराये जाने हेतु इस कार्यालय के विज्ञप्ति सं0 2021 / दिनॉक 01.02.2023 के द्वारा दिनांक 03.02.2023 से प्रातः 10:00 बजे से दिनांक 07.02.2023 को 12:00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे ।

उक्त के क्रम में जनपद में संचालित कुल 314 देशी शराब दुकानों में से 293 दुकानें, 79 विदेशी मदिरा दुकानें में से 76 दुकानें, 68 बीयर दुकानों में से 68 दुकानें, 01 मॉडलशॉप एवं 38 भांग दुकानों में से 21 दुकानों पर आवेदन पत्र प्राप्त हुये है। अवशेष दुकानों की ई-लाटरी द्वारा व्यवस्थापन कराया जाना है। ई-लाटरी में भी भारी संख्या में नये अनुज्ञापियों की आने की संभावना है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र