ग्राम समाज की जमीन को अवैध कब्जेदारो से अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के लिए चौपाल लगाकर किया जाएगा निस्तारण

 ग्राम समाज की जमीन को अवैध कब्जेदारो से अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के लिए चौपाल लगाकर किया जाएगा निस्तारण



फतेहपुर।अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार ग्राम सभा की भूमियों को अवैध कब्जेदारों से अतिक्रमणमुक्त कराये जाने एवं समस्त भूमि विवादों का नियमानुसार निस्तारण किये जाने हेतु तहसीलवार राजस्व निरीक्षक व लेखपालों की राजस्व टीम चौपाल लगाकर ग्राम की समस्याओं को सुनते हुए निराकरण किया जायेगा तथा ग्राम सभा की अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा, साथ ही ग्राम सभा के अन्य शिकायतों व भूमि विवादों का भी निस्तारण किया जायेगा।

●दिनाँक 08.02.2023 को तहसील सदर के सेमरीमय खैरहा, पैगम्बरपुर बकरी, बिझौली, वारि, मोहम्मदपुर कला, मीरपुर कुरुस्ती, हसऊपुर, पिलखिनी । *तहसील खागा* के अजरौली, मखौवा, राजजीपुर छिवलहा, बंदीपुर, सैदनपुर कांटी, बेलांवा, चक हजरतपुर गौती, अंजना कबीर, गोपालपुर, शिवरसीपुर, डीघवारा, चक काऊ, चक शाहफ़िरोज, जहांगीरपुर मु0, करनपुर, चक दोस्त मो0 चचीडा, कुकुरी, मंझनपुर, जिहरवा, नरौली खुर्द, पीरमोहम्मद, अजतुपुर, गाजीपुर खुर्द, गैन्धेमऊ । *तहसील बिन्दकी* के गलाथा मु0, जगदीशपुर बकेवर, मुसाफा, रारी बुजुर्ग, करनपुर मु0, आलमगंज, मंसूरपुर, बुढ़नंदा, सिजौली।

●दिनाँक 09.02.2023 को *तहसील सदर* के हरीरामपुर, ठिठौरा, चक काजीपुर, लखपुरा, भगवन्तपुर, अलनापुर, खरगपुर, कौंडर । *तहसील खागा के गैंधेमऊ, भुरचुनी, कासिमपुर, खासमऊ- ।।, शिवदासपुर, दावतमई कसार, बरैचा, ऐरांया सादात, विकौरा मु०, खालिसपुर मु०, बहलोलपुर, ऐलई—।, नरौली, चकसलेमपुर गोली, डेंड़ासई, लोधौरा, दंदवा, बहेरा सादात । *तहसील बिन्दकी* के कौड़िया, करनपुर, मलाकापुर मु0, उमरौडी कल्यानपुर, सौंह, मंडरांव-I, भारतपुर, पाराधनई, गोपालपुर घघौरा।

●दिनाँक 10.02.2023 को *तहसील सदर* के अहिरनखेड़ा, दूलापुर, भौली, छिछिनी, सनेहरा, बरमतपुर, सिहार, पुरबुज़ुर्ग । *तहसील खागा* के बछरौली, आबी, खरहरा, ओरहा, कसरेहटा, किशुनपुर चिरई, मनीपुर सेमरिया, आजमाबाद, गोदौरा, रसूलपुर सानी, कुकुरा, कटोंघन, सेमरहटा, खैरी रावतपुर । *तहसील बिन्दकी* के मिराई,बकेवरबुजुर्ग, अकबरपुर नसीरपुर,ओखरा, गोपालपुर, खूंटा, परसेढ़ा मु०, चाँदपुर-I, धौरहा मु0 ।

●दिनाँक 13.02.2023 को *तहसील सदर* के महमद्पुर, कोरारी, चक पैगम्बरपुर, तरगदेमऊ, काँधि, ककरार, रामपुर मुत्तौर, अकबरपुर । *तहसील खागा* के कूंधन मु०, गौसपुर, ईटैली, मानपुर, भोगलपुर, मडवा-।।, कृपालपुर, इजूरा बुजुर्ग, तिलकापुर, रहमतपुर, उमरा, सिहारी पट्टी, बेलाई, आढोली । *तहसील बिन्दकी* के खरौली, लाला बक्सरा, मथुरापुर, वाजिदपुर, परादान, अमेना, मवई मु0, साल्हेपुर, मउदेव । 

●दिनाँक 15.02.2023 को तहसील सदर* के कमलापुर, दुगरेई, फिरोजपुर, टीसी,चखेड़ी, लिलरा, चौफेरवा,करैहा, मनभवन सैयदहार, मूसैदापुर, मंसूरपुर शुकुरुल्ला, रहमतदौलतपुर, बिराहिमपुर । *तहसील खागा* के यौहन, जगतपुर, इमादपुर, रसूलपुर, एकौनागढ़ मु0, बासदेवपुर, निहालपुर, हसनपुर, आकोढिया, दयालपुर, टेसाही खुर्द, अमनी, मंडौली मु0, कुल्ली, महेशपुर मठेठा, आनंदमऊ, पुरमऊ, थराव मु0, किशुनपुर मु0। *तहसील बिन्दकी* के छिवली, कंशमीरीपुर, सरहन बुजुर्ग, इब्राहिमपुर, महरमा, मण्डरांव-।।, जारा, चांदपुर-।।, सिजौली-।।  ।

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में पूर्व में चलाये गये अतिक्रमणमुक्ति अभियान (दिनांक 28.10.2022 से 25.12.2022 तक) में ग्राम सभा की भूमियों यथा- चकमार्ग के कुल गाटा 844 के कुल रकबा 59.1757 हे0, तालाब- 127 गाटों के कुल रकबा 54.9195 हे0, पशुचर 85 गाटों के कुल रकबा - 52.0127 हे0 रास्ता 135 गाटों के कुल रकबा - 23.8764 हे0, खेल का मैदान - 25 गाटों के कुल रकबा - 4.1910 हे0 व खलिहान - 62 गाटों के कुल रकबा 20.0721 हे० आदि इस प्रकार जनपद के कुल 1824 गाटों के कुल रकबा 314.6081 हे0 ग्राम सभा की भूमि से अतिक्रमण हटवाया गया। ग्राम सभा की अवशेष अतिकमित भूमियों को अतिक्रमणमुक्ति कराये जाने का उपरोक्तानुसार पुनः साप्ताहिक अभियान चलाया जा रहा है, अतिक्रमण मुक्त करायी गयी भूमियों को ग्राम सभा की भूमि प्रबंधक समिति के अध्यक्ष / ग्राम प्रधान को सुपुर्द की जायेगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र