आधा दर्जन गांव जाने वाले मार्ग खस्ताहाल होने से ग्रामीण परेशान

 आधा दर्जन गांव जाने वाले मार्ग खस्ताहाल होने  से ग्रामीण परेशान



जाफरगंज (फतेहपुर)। खजुहा विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा रणमस्तपुर के रामपुर मे खस्ताहाल रास्ता व नाली ना होने के कारण रास्ते में जलभराव से निकलने वाले राहगीरों व ग्रामीणों को कचरे से होकर निकलना पड़ रहा,ग्रामीणों से बात करने पर मिली जानकारी बांदा, बहुवा, ललौली, अजमतपुर के लिए जाने वाला सीधा रास्ता होने के कारण आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों का नदी से होकर इस रास्ते से आवागमन भी होता है रास्ता खराब होने के कारण आए दिन बाइक से फिसल कर गिरने की वजह से हो रहे जख्मी, पूरा ग्राम भ्रमण के उपरांत पता चला कि कई रास्तों ने किसी तरह भी नाली का निर्माण ही नहीं हुआ जिस कारण से ग्रामवासी खुला पानी बहा रहे हैं ग्रामवासी प्रीतम से बात करने पर मिली जानकारी कि इस रास्ते से पैदल गुजरना भी दुर्लभ  है और जलभराव के कारण आए दिन लोग हो रहे बीमार,वही ग्रामवासी महबिरिया देवी से बात करने पर पता चला की बोझा लेकर पैदल निकलने वाले आए दिन गिरते रहते हैं मुन्नी देवी ने बताया प्रधान  से कई बार हम मोहल्ले वासियों ने रास्ता खराब होने की जानकारी दी पर अभी तक कोई निराकरण नहीं निकला।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कार की टक्कर से बाइक सवार लेखपाल की दर्दनाक मौत
चित्र
बजरंग सेना टीम ब्लॉक खजुआ के द्वारा एसडीएम को सोपा गया ज्ञापन
चित्र
जयराम नगर चौराहे में कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
चित्र
पुलिस भर्ती बोर्ड दौड़ परीक्षा में दौड़ करते समय चार युवतियां गिरकर गम्भीर रूप से हुई घायल
चित्र
समारोह के बीच इंटर के छात्रों को विदा करता विद्यालय प्रबंध तंत्र
चित्र