मूर्ति स्थापना हवन पूजन कर निकली गई विशाल कलश यात्रा

 मूर्ति स्थापना हवन पूजन कर निकली गई विशाल कलश यात्रा



श्रीकांत श्रीवास्तव ब्यूरो बाँदा 


 बांदा : शहर के छोटी बाजार झंडा चौराहे पर बने विशाल मंदिर में मूर्ति स्थापना हवन पूजन कर पूरे नगर भ्रमण करते हुए विशाल कलश यात्रा निकाली गई जिसमे पूरा बांदा शहर भक्ति के रंग में सराबोर दिखा ।

आज सुबह से ही कई डी जे बैंड घोड़ा बग्घी वालो ने इस कलश यात्रा में अपना योगदान देते हुए पूरे नगर वासियों ने इस कलश यात्रा में शामिल होकर नगर भ्रमण किया नगर भ्रमण के दौरान जगह जगह आरती पुस्प वर्षा की गई ।

इसी कड़ी में पद्माकर चौराहे पर भा जा पा के नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नन्ना ने भी अपने इष्ट मित्रों वा परिजनों के साथ मूर्ति पूजन कर पुष्प चढ़ाएं।

इस दोरान उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता बन्दना गुप्ता, चंद्र मोहन वेदी नवल तिवारी आनंद बाजपेई रजत सेठ के साथ साथ कई भाजपाई नेता वा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक में दिवंगत पत्रकार साथियों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि*
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
हुसैनगंज कस्बे के मुख्य चौराहे से लेकर ऊसरपुरवा तक बन रही नाली निर्माण में ठेकेदारी कर रहा मनमानी
चित्र
पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला... 26 की हत्या, विरोध में जम्मू बंद, आज दिल्ली में सीसीएस की बैठक
चित्र
हम सुधरेंगे युग सुधरेगा से गूंजा मंडल कारागार
चित्र