जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

 जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस



श्रीकांत श्रीवास्तव ब्यूरो बाँदा 



बाँदा - जिलाधिकारी बांदा दीपा रंजन की अध्यक्षता में तहसील नरैनी सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्धता के साथ किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने गत समाधान दिवस में प्राप्त हुए प्रकरणों के निस्तारण की गुणवत्ता को चेक किया तथा लम्बित मामलों को शीघ्र निस्तारित किये जाने के निर्देश उप जिलाधिकारी नरैनी को दिये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस, तहसील नरैनी में कुल 35 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनमें से मौके पर 04 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा शेष आवेदन पत्रों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को इस निर्देश के साथ दिये गये कि सम्बन्धित आवेदन पत्रों का शीघ्रता से गुणवत्तायुक्त निस्तारण कराया जाए। समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, विकास, आपूर्ति, विद्युत विभाग, नगर पंचायत आदि विभागों से सम्बन्धित आवेदन पत्र प्राप्त हुए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन कार्यालय में बैठकर जनता की समस्यायें सुनकर उनका गुणवत्तायुक्त निस्तारण करें। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि भूमि पैमाइश एवं भूमि से सम्बन्धित विवादित मामलों में राजस्व एवं पुलिस के अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर निस्तारण करायें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक श्री अभिनंदन ने उपस्थित थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि जनता से सम्बन्धित समस्याओं को तत्काल निराकरण किया जाए। जहां पर भी राजस्व से सम्बन्धित आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, उनका भी मौके पर पहुंचकर निस्तारण किया जाए।  

सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील नरैनी में मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य, उप जिलाधिकारी नरैनी रजत वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, तहसीलदार नरैनी सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ