16 पर शांतिभंग की कार्रवाई

 16 पर शांतिभंग की कार्रवाई


फतेहपुर, 15 मार्च। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत बुधवार की सुबह पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार राधानगर थानाध्यक्ष तीन, मलवां दो, खागा कोतवाली प्रभारी एक, जहानाबाद तीन, कल्यानपुर एक, गाजीपुर दो, थरियांव एक, किशनपुर एक तथा मलवा थानाध्यक्ष ने दो पर शांतिभंग की कार्रवाई की है।


जहरीला पदार्थ खा युवती ने किया आत्महत्या 

फतेहपुर, 15 मार्च। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के एक गाँव में किशोरी ने प्रेम प्रसंग के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। किशोरी द्वारा जहरीला पदर्थं खाने की जानकारी परिजनों को हुई तो घर मे हड़कम्प मच गया। जिसकी जानकारी परिजनों ने सरकारी एम्बुलेंस को दिया। सूचना पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने किशोरी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के एक गाँव की 17 वर्षीय पुत्री का गाँव निवासी संतलाल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते परिजनों ने किशोरी को रिस्तेदारी में भेजकर उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी। इस बात की जानकारी जब किशोरी को हुई तो उसने रिस्तेदार के ही यहॉ जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। जिसे गंभीर अवस्था में परिजनों ने सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।


युवती समेत दो ने किया जान देने का प्रयास

फतेहपुर, 15 मार्च। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत युवती समेत दो लोगों ने नशीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र मुराइन मोहल्ला निवासी स्वरू रघुबीर का 35 वर्षीय पुत्र राम प्रकाश ने घर मे किसी बात को लेकर हुए विवाद के चलते नींद की गोलियॉ खा लिया जिससे उसकी कुछ देर बाद हालत बिगड़ गई। इसी प्रकार गाजीपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी मवईया गांव निवासी चन्द्रहंस की 28 वर्षीय पत्नी मंजू ने पति से लड़ने के बाद जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। कुछ समय बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।


वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत

फतेहपुर, 15 मार्च। सदर कोतवाली क्षेत्र के महाऋषि कालोनी चौराहा के समीप मंगलवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 55 वर्षीय साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार महाऋषि कॉलोनी निवासी स्व0 शिवप्रकाश साहू का पुत्र राम प्रकाश साहू मंगलवार की रात लगभग 10 बजे साइकिल से चौराहा किसी काम से जा रहा था जैसे ही वह चौराहा के पास पहुंचा तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन सहित भाग जाने में सफल रहा। वही सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


पत्नी से लड़ युवक ने लगाई फांसी

फतेहपुर, 15 मार्च। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम कमालीपुर में पत्नी से लड़ने के बाद 23 वर्षीय युवक ने घर के अन्दर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार कमालीपुर गांव निवासी रामऔतार का पुत्र रामप्रकाश का अपनी पत्नी रन्नो देवी से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई जिससे क्षुब्ध होकर उसने घर के अन्दर पंखे में रस्सी का फंदा डाल फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। वही हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।


इलाज के बाद महिला की मौत

फतेहपुर, 15 मार्च। झोलाछाप डाक्टर से इलाज कराने के बाद 32 वर्षीय महिला की हालत बिगड़ गई जिसकी उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाते समय रास्ते में मौत हो गई वही मृतका के पति ने झोलाछाप डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार सु0 घोष थाना क्षेत्र के सरौली गांव निवासी शिवशंकर की पत्नी निर्मला देवी को को पिछले एक सप्ताह से बुखार आ रहा था जिस पर वह पत्नी को लेकर इटैली गांव स्थित झोलाझाप डॉक्टर अनिल कुमार के पास ले गया जहॉ चिकित्सक ने उसका इलाज किया। लगभग एक घंटे बाद पति पत्नी को लेकर घर आ गया, उसी के कुछ देर बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी जिस पर उसने दोबारा डॉक्टर के पास ले गया। महिला की हालत देख चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय ले जाने की बात कही जिस पर परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। वही घटना की सूचना पाकर मौके में पहुंच पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका का पति शिवशंकर व भाई कौशल कुमार ने झोलाछाप डाक्टर पर आरोप लगाते हुये बताया कि गलत इलाज करने के कारण निर्मला की मौत हुई है। पति ने थाने में चिकित्सक के खिलाफ तहरीर दी है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र