ऐच्छिक ब्यूरो ने बिछड़े 5 दंपतियों का मतभेद खत्म कर कराया समझौता
फतेहपुर।पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के निर्देशन में महिला थानाध्यक्ष व ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्यों द्वारा परिवार परामर्श केंद्र पुलिस कार्यालय में पारिवारिक पति-पत्नी संबंधित प्रकरण ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्य सैयद अतहर हुसैन रिजवी ,कल्पना पांडे ,ऋषि राज त्रिपाठी, ललिता रस्तोगी सुरेश जयसवाल ,पूनम द्विवेदी द्वारा काउंसलिंग की गई कुल 57 पत्रावली सुनवाई काउंसलिंग हेतु पेश हुई जिसमें पांच प्रकरण में पति पत्नी की काउंसलिंग कर आपसी रिश्तो में मतभेद खत्म किया गया तथा एक साथ रहने हेतु समझौता कर विदाई कराई गई । टूटते हुए रिश्ते को बचाकर संबंधों में मिठास लाई गई। 10 पत्रावली निरस्त किए गए 2 प्रकरण में कुशलता हेतु बुलाया गया था दंपति द्वारा आकर कुशलता प्रकट किया गया। कुल 17 का निस्तारण किया गया तथा 40 प्रकरण में अगली तिथि दी गई।