जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीयता बधिरता बचाव एवं रोकथाम कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व श्रवण दिवस का किया गया आयोजन

 जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीयता बधिरता बचाव एवं रोकथाम कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व श्रवण दिवस का किया गया आयोजन



फतेहपुर। जिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय बधिरता बचाव एवं रोकथाम कार्यक्रम (NPPCD) के अन्तर्गत "विश्व श्रवण दिवस" का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन डा० सुनील कुमार भारती मुख्य चिकित्साधिकारी एवं डा० आर०के० वर्मा नोडल अधिकारी एन०सी०डी०, फतेहपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय बधिरता बचाव एवं रोकथाम कार्यक्रम के अन्तर्गत कान के विभिन्न प्रकार की बीमारियाँ जैसेः श्रवण दोष व विकलांगता की रोकथाम एवं जॉच के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। नोडल अधिकारी- एन०सी०डी०, फतेहपुर द्वारा उपस्थित आम जनमानस को कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया गया तथा बताया कि कान सम्बन्धित किसी भी प्रकार के रोगों से बचाव हेतु कान में पानी न जाने दें और किसी भी प्रकार का तरल पदार्थ न डालें। मवाद को साफ एवं नरम कपड़े से साफ करें। मवाद में बदबू या खून आने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें।

इस अवसर पर डा० अभिनव वर्मा, ई०एन०टी० सर्जन, डा० नवीन चन्द्र, डा० रूचिका वर्मा, श्याम कृष्ण चौधरी आडियोलाजिस्टि,  विभांश शेखर वर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ