जिलाधिकारी ने तेलियानी विकासखंड के ग्राम पंचायत सनगांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र एवं ग्राम पंचायत सचिवालय का किया निरीक्षण

 जिलाधिकारी ने तेलियानी विकासखंड के ग्राम पंचायत सनगांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र एवं ग्राम पंचायत सचिवालय का किया निरीक्षण



फतेहपुर। विकास खंड तेलियानी के ग्राम पंचायत सनगाँव में स्थित आँगनबाड़ी केन्द्र एवं ग्राम पंचायत सचिवालय का निरीक्षण जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने किया। निरीक्षण के दौरान नीति आयोग, बर्नार्ड वान लीर फाउंडेशन एवं विक्रमशिला एजुकेशन रिसोर्स सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में जनपद फतेहपुर में चलाई जा रही जीवन के प्रथम 1000 दिवस परियोजना अंतर्गत तैयार की गई लर्निंग लैब फोर टेस्टिंग आइडियाज का  जायजा लिया। वर्ष 2022 से जनपद  में संचालित इस परियोजना का मूल उद्देश्य आकांक्षी जिले में संवेदनशील परवरिश विषय पर गर्भवती महिलाओं, जीरो से 2 वर्ष तक के बच्चों तथा उनके अभिभावको एवं देखभालकर्ता हेतु परवरिश सेवाओं को मजबूत करना है। साथ ही जिले में बाल हितेषी संवेदनशील परवरिश के अनुरूप स्थानों को प्रकाशस्तम्भ के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान से ज़मीनी स्तर के कार्यकर्ताओं-  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा एवं ऐनम, मुख्य सेविकाओं, आशा संगिनी तथा अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद की 13 आंगनबाड़ी केंद्रों एवं 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को हाई-टच केंद्रों के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसमें सघन प्रशिक्षण एवं सामुदायिक गतिविधियों के माध्यम से बचपन पर ध्यान केंद्रित करने हेतु गर्भवती माताओं, 0–2 वर्ष तक के बच्चों के मानसिक, सामाजिक-भावनात्मक एवं शारीरिक विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से संवेदनशील परवरिश पर जागरूक किया जा रहा है।जिलाधिकारी ने विक्रमशिला संस्था की कार्यक्रम प्रबंधक नमृता रावत एवं रीजनल प्लैनर सागरिका राउत से तैयार की गई लर्निंग लैब पर तैयार की गयी व्यवस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से लर्निंग लैब में हो रहे बच्चों के मानसिक, सामाजिक-भावनात्मक एवं शारीरिक विकास के बारे में जानकारी लेते हुए लर्निंग लैब में तैयार की गई आकृतियों को समृद्ध करने हुए निर्देश दिए गए साथ ही लर्निंग लैब के माध्यम से अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम समन्वयक, बर्नार्ड वान लीर फाउंडेशन से अनुभव गर्ग एवं फील्ड टीम को व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम प्रबंधक नमृता रावत एवं रीजनल प्लैनर सागरिका राउत एवं कार्यक्रम समन्वयक, बर्नार्ड वान लीर फाउंडेशन से अनुभव गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि *क्या है लर्निंग टेस्टिंग लैब* - जनपद फतेहपुर में  नीति आयोग के निर्देशानुसार महिला बाल विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से संचालित जीवन के प्रथम 1000 दिवस परियोजना अंतर्गत चुने गए 13 हाई टच आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए संवेदनशील परवरिश आधारित संरचनाओं, शिक्षण-प्रशिक्षण सामग्री आदि  के परिक्षण हेतु ग्राम सनगाँव के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक -8 को तैयार किया जा रहा है, जहाँ पर इस प्रयोगशाला में बच्चों व पालकों की शिक्षा एवं व्यवहार में संवेदनशील परवरिश हेतु अनुकूल परिवेश के निर्माण पर कार्य किया जा रहा है । बच्चे अपने अनुभव और परिवार के सदस्यों का अवलोकन कर सीखते हैं, जिस कड़ी में आंगनवाड़ी केंद्र अहम भूमिका निभाते हैं। बच्चों के लिए प्रारंभिक परवरिश आधारित शारीरिक, बौद्धिक और सामाजिक-भावनात्मक   विकास हेतु समुदाय का ध्यान केंद्रित  करने का प्रयास किया जा रहा है।

ग्राम पंचायत सचिवालय के निरीक्षण के दौरान ग्राम चौपाल में आई शिकायतों के निस्तारण संम्बंधी पंजिका आदि का अवलोकन किया, साथ ही कहा कि ग्रामवासियों की सुविधाओं के लिए ग्राम सचिवालय स्तर पर दी जा रही सुविधाओं को संवेदनशील होकर ग्रामवासियों को दे। उन्होंने सचिव से कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डेन कार्ड भी बनाये जाय।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव, बाल विकास अधिकारी तेलियानी कन्हैया लाल एवं खंड विकास अधिकारी तेलियानी ब्लॉक विनय कुमार मिश्रा सहित संबंधित उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र