अवैध खनन से परेशान अलोना गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार,

 अवैध खनन से परेशान अलोना गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार,



श्रीकांत श्रीवास्तव ब्यूरो बाँदा


बांदा - आपको बता दें पूरा मामला जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर  ग्राम पंचायत अलोना थाना पैलानी, तहसील पैलानी जिला बांदा के ग्रामीणों ने बताया की गांव में केन नदी की मुख्य जलधारा में कुछ लोगों द्वारा अवैध खनन कराया जा रहा है। जिससे सिंचाई हेतु सरकारी केनाल नहर परियोजना बाधित हो रही है व नदी की धारा नहर परियोजना से दूसरी तरफ प्रवाहित हो रही है। जिससे वर्तमान मे सिंचाई कार्य मे समस्या होरही है और भविष्य मे नहर के सूख जाने तक की संभावना है।

 इस पर खनन कराये जाने वाले लोगों से कहा गया तो उनके द्वारा यही कहा जा रहा है किहमारा पट्टा सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है व इस विषय में मुख्य अभिलेख दिखाने के लिए कहा गया तो कोई अभिलेख दिखाने को तैयार नहीं है।

और पीड़िता को मौके से दबंगई दिखाकर भगा दिया गया । पीड़ितों  मुकामी थाना में जब सूचना देने गये लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई । जिसके बाद  पीडितो ने लिखित शिकायत पत्र  जिलाधिकारी को दिया गया है। उक्त दबंगों से राहत दिलाई जाये ,जिससे कि किसान अपनी खेती शांतिपूर्वक  कर सके

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र