श्रीमद्भागवत पूजन व्यास पूजन के साथ निकाली गई श्रीमद्भागवत कलश यात्रा

 श्रीमद्भागवत पूजन व्यास पूजन के साथ निकाली गई श्रीमद्भागवत कलश यात्रा



फतेहपुर। कानपुर से पधारे अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास आचार्य शिवाकांत जी के साथ आए विद्वान आचार्य ने पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह द्वारा श्रीमद्भागवत पूजन व्यास पूजन के साथ श्रीमद् भागवत कलश यात्रा पुलिस लाइन मैदान से शुरू हुई जो कि पुलिस लाइन स्थित मंदिर पूजन के बाद पांडाल पहुंची श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस पर भव्य कलश यात्रा निकाली जिसमें जिले के पुलिस कप्तान राजेश सिंह के अलावा सीओ सिटी कबीर सिंह अशोक पांडे विजय शंकर मिश्रा  खागा जीडी मिश्रा आला पुलिस अधिकारी के साथ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि तेलियानी अभिषेक त्रिवेदीआचार्यकुलम विनोद शुक्ला  अशोक वरिष्ठ समाजसेवी अशोक तपस्वी आदर्श व्यापार मंडल की अध्यक्ष प्रदीप गर्ग पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र शैलेंद्र सिंपल सुमित दिवेदी राधेश्याम हयारण संगीता द्विवेदी आशा त्रिपाठी माया गुप्ता मधु शर्मा वंदना द्विवेदी सहित सैकड़ों भक्त श्रद्धालु जानो ने आरती की प्रसाद कथा प्रारंभ हुई जिसमें श्रीमद् भागवत कथा मैं महात्म्य की कथा का विस्तार से वर्णन पूज्य गुरुदेव ने किया कहा कि श्रीमद् भागवत कथा ही एकमात्र मनुष्य को इस भवसागर से पार करने का साधन है जिसमें धुंधकारी जी से प्रेत को कथा के द्वारा मोक्ष प्राप्त हुआ कथा में कथा में जनपद की सुदूर क्षेत्रों से आए सैकड़ों महिला पुरुष भक्तों ने कथा का रसास्वादन किया साथ ही जिले के पत्रकार एवं अन्य गणमान्य साथी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र