सड़क हादसे में मॉ बेटे की मौत, पिता पुत्री घायल

 सड़क हादसे में मॉ बेटे की मौत, पिता पुत्री घायल


फतेहपुर, 12 मार्च। खखरेरू थाना क्षेत्र के ग्राम भीमपुर के समीप टैंकर की चपेट में आ जाने से मॉ व मासूम सात माह के बच्चे के मौत हो गई वही पिता पुत्री घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मनपुर गांव निवासी विमलेश सिंह अपनी ललिता देवी 28 वर्ष, पॉच वर्षीय पुत्री अनुष्का व सात माह का पुत्र आयुष के साथ मोटरसाइकिल से अपनी ससुराल कौशाम्बी जनपद के थाना मंझनपुर गांव डुबरा जा रहा था। बताते है कि बाइक जैसे ही खखरेरू थाने के भीमपुर के पास पहुंची तभी तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे मासूम आयुष की घटना स्थल पर मौत हो गई वही दम्पत्ति व पुत्री घायल हो गये। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचा है जहॉ हालत गम्भीर होने पर ललिता को कानपुर के लिये रेफर कर दिया जिसकी रास्ते में मौत हो गई वही पिता विमलेश सिंह व पुत्री अनुष्का का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मॉ बेटे के शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।


स्नान करते दो किशोर गंगा में डूबे, तलाश जारी

फतेहपुर, 12 मार्च। हुसैनगंज थाना के जमरांवा के रहने वाले सुरेंद्र पासवान व उनकी पत्नी सोनी देवी तथा उनका बच्चा हिमांशु दूसरे व्यक्ति उसी गांव के ही रहने वाले मुन्नू व उनके पत्नी बच्चा अरुण कल 11 मार्च को लहंगी गांव थाना कल्याणपुर में अपनी बहन के यहां निमंत्रण में खटौली गए थे। वहां से रात में वापस आ गए और सुबह करीब आठ बजे के लगभग दोनों बच्चे हिमांशु व अरुण लहंगी गांव के पास गंगा में स्नान करने गए जिसमें हिमांशु उम्र 11 वर्ष स्नान करते समय गंगा जी में डूबने लगा तभी उनका दूसरा साथी अरुण उम्र 11 वर्ष बचाने की कोशिश कर रहा था तभी अरुण भी डूबने लगा अरुण को नौका खोर ने बचा लिया तथा हिमांशु उम्र 12 वर्ष डूब गया सुबह यह घटना होने के बाद जैसे गांव वालों को सूचना मिली वैसे थानाध्यक्ष कल्याणपुर को सूचना दिया जिस पर थानाध्यक्ष नीरज कुमार मय फोर्स सहित व दमकल विभाग मौके पर पहुंचे और गांव वालों के साथ मिलकर सुबह से अब तक खोजबीन जारी रखी लेकिन शाम तक बच्चे की तलाश जारी रही।


संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, कोहराम

ससुरालियों की प्रताड़ना से दी जान

फतेहपुर, 12 मार्च। संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने घर के अंदर जहर खाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा कस्बा निवासी  घनश्याम की 35 वर्षीय पत्नी अनीता का रविवार सुबह घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही बेटी के ससुराल पहुंचे पिता छोटेलाल ने बताया कि 15 साल पहले बेटी का विवाह किया था। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसके साथ आये दिन मारपीट करते थे। इसी से परेशान होकर बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका अपने पीछे बेटे रियांश, राज और दो बेटियां जानवी व रोली को छोड़ गयी है। थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


महिला ने लोकलज्जा के चलते लगाई फांसी

फतेहपुर, 12 मार्च। शनिवार देर शाम एक महिला ने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिजनों में कोहराम मचा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के कंजरनपुर गांव निवासी जय सिंह लोधी महाराष्ट्र प्रान्त के पुणे में मजदूरी करता है। उसकी पत्नी सुष्मिता गांव में अपने दो बेटों शिवा और मोहित के साथ रहती थी। बताया जा रहा है कि देर शाम कमरे में फांसी के फंदे पर महिला का शव लटक रहा था। घटना की जानकारी पर हड़कंप मच गया। आत्महत्या को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा रही। थानाध्यक्ष आनंद पाल सिंह भदौरिया ने बताया कि सूचना पर मौके पर पुलिस पहंची और शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका का पुत्र मोहित ने बताया कि शुक्रवार को गांव में ही होली के पर्व पर नाच गाने का कार्यक्रम हो रहा था। 11 बजे वह घर वापस आया और कमरे में लेट गया और कुछ ही देर बाद उसका छोटा भाई शिवा आया और मोबाइल देकर अपनी मॉ के पास सोने की बात कहकर चला गया। कुछ ही देर बाद वह वापस आया और अपने भाई से कुछ बताया जब मै मौके पर पहुंचा तो मेरी मॉ ककरईया गांव निवासी नरेन्द्र के साथ आपत्ति जनक स्थिति में लेटे मिले, मुझको देख मेरी मॉ का प्रेमी मारने पीटने लगा और मॉ तथा प्रेमी ने मुझे जान से मारने की धमकी दी। शोर मचाने पर गांव वाले आ गये और प्रेमी को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया और दूसरे दिन लोक लज्जा के चलते मॉ ने घर के अन्दर फांसी लगाकर जान दे दी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र