पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़, दर्जनों मुकदमों के वांछित अभियुक्त को लगी गोली

 पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़, दर्जनों मुकदमों के वांछित अभियुक्त को लगी गोली



फतेहपुर।औंग थाने के कौडिया रोड पर गौ तस्करों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक का तस्कर के पैर में गोली लगी है,  जिसे नाजुक हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बता दें कि घायल गौतस्कर कल्लू उर्फ बफाती थी, जो कि जहानाबाद थाने के कोड़ा रजौती का रहने वाला है, इसके ऊपर कई संगीन धाराओं में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं, पुलिस काफी वक्त से शातिर गौ तस्कर की तलाश कर रही थी, मुखबिर के जरिए पुलिस को जानकारी मिली कि अभियुक्त कल्लू उर्फ बफाती अपने एक साथी के साथ छिवली नदी के किनारे गौ तस्करी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में है, औंग थाने की पुलिस और स्वाट टीम में घेराबंदी करते हुए तस्कर को तो दबोच लिया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर उसका साथी मौके से फरार हो गया, मुखबिर की सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो अभियुक्तों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी फायरिंग में शातिर गौ तस्कर कल्लू उर्फ बफती के पैर में गोली लगी है, मौके से पुलिस ने भारी संख्या में गोवध के उपकरण,  मोटरसाइकिल, तमंचा के साथ-साथ भारी संख्या में कारतूस और जिंदा गाय भी बरामद किए है, एसपी राजेश कुमार सिंह ने पुलिस टीम को 25000 का नगद इनाम देने की घोषणा की है।

टिप्पणियाँ