काँच पीकर युवक ने किया जान देने का प्रयास

 काँच पीकर युवक ने किया जान देने का प्रयास 



फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के आधारपुर गाँव मे एक 22 वर्षीय नव युवक ने जंगल मे जाकर पिसा हुआ काँच पी लिया। जानकारी होने पर परिजनों में हड़कम्प मच गया। वही सूचना पर पहुंची सरकरीं एम्बुलेंस ने नव युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र ने आधार पर गाँव निवासी शिवराम का 22 वर्षीय पुत्र बिमलेश ने किन्ही कारणों वस जंगल जाकर पिसा हुआ काँच पी लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी तो किसी तरह काँच पीने की जानकारी परिजनों को हुई। तो तुरन्त सरकारी एम्बुलेंस से विमलेश को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने हालात गम्भीर देख उसको कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।


जीने से गिरकर महिला घायल


फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में एक महिला ज़ीने से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिसको इलाज के लिए गोपालगंज सीएचसी ले जाया गया। जहाँ महिला की हालत गम्भीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के खानपुर गाँव निवासी हीरालाल की 50 वर्षीय पत्नी सुदामा देवी का अपने घर के ज़ीने से उतरते समय पैर फिसल गया। जिससे वह गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिसको इलाज के लिए गोपालगंज सीएचसी ले जाया गया वहाँ से रेफर करने पर सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने घायल महिला को भर्ती कर उसके इलाज में जुट गए।


वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार लेखपाल घायल 


फतेहपुर। जिले के मलवा थाना क्षेत्र के कोराई मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार लेखपाल को टक्कर मार दिया। जिससे स्कूटी सवार रॉड पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया। लेखपाल के साथ हुई घटना की जानकारी तहसीलदार को हुई तो तुरन्त मौके पर पहुंचकर घायल लेखपाल को अपने वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। तहसीलदार द्वारा घायल लेखपाल को अपने वाहन से लेकर पहुंचने से जिला अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद स्टॉप लेखपाल के इलाज करने में जुट गया। आपको बताते चले कि धाता थाना क्षेत्र के खरसेड़वाँ गाँव निवासी शदउ का 56 वर्षीय पुत्र मोहनलाल जो लेखपाल है। और उसने अपना निवास स्थान पुरानी तहसील में बना रखा है। उसकी पोस्टिंग सदर तहसील के धारुपुर गाँव मे है। आज वह थाना दिवस होने के चलते मलवा थाना दिवस में स्कूटी से जा रहा था। जब वह कोराई मोड़ के समीप पहुंचा तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक उसकी स्कूटी में टक्कर मरता हुआ निकल गया। वही लेखपाल के साथ हुई घटना की जानकारी सदर तहसीलदार को हुई तो वह तुरन्त घटना स्थालन पर पहुंचकर घायल लेखपाल को अपने वाहन से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल लेखपाल के इलाज में जुट गए। वही अगर बात की जाए लेखपाल के साथ हुई घटना की तो घटनाएं तो होती रहती है मगर अपने अधिनस्त कर्मचारी के प्रति इतनी मुहब्बत, इतना लगाव सायद ही कोई करता हो जितना लगाव सदर तहसीलदार रवि शंकर में देखने को मिला। खुद घायल लेखपाल को लेकर आना अपनी देख रेख में इलाज और जाँचे करवाना यह सब देकर दिल खुश हो गया। वैसे सदर तहसीलदार का यह कोई पहला मामला नही है इससे पहले भी इनको एक रोड हदशे में घायल अपने लेखपाल को लेकर आना फिर उसकी स्ट्रेचर को खुद घसीटते हुवे लेकर जाते हुए देखा जा चुका है।


सीढ़ी से गिरकर मासूम घायल 


फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के कोर्रा गांव में एक 6 वर्षीय बच्चा छतपर खेलते समय ज़ीने के रास्ते नीचे गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए बहुवा सीएचसी ले जाया गया। जहाँ बच्चे की हालत गम्भीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के कोर्रा गाँव निवासी अश्वनी कुमार निषाद का 6 वर्षीय पुत्र आर्यन घर की छत पर खेल रहा था। खेलते समय वह ज़ीने के रास्ते से नीचे गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए बहुवा सीएचसी ले जाया गया वहाँ डॉक्टर ने बच्चे की हालत गम्भीर देखते हुए उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उसके बाद बच्चे को सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने घायल बच्चे को भर्ती कर उसके इलाज में जुट गए।


ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो घायल 


फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सात मील के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार दो लोग रोड पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कयासपुर गाँव निवासी पृथीपाल का 45 वर्षीय पुत्र थरियांव थाना क्षेत्र के औरेई गाँव निवासी अपने रिश्तेदार बोधन के 60 वर्षीय पुत्र गोरेलाल को बाइक से लेकर उसके गाँव जा रहा था। जब वह सातमील के समीप पहुंचा तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे दोनों रॉड पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गए। वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलो को भर्ती कर उनके इलाज में जुट गए।


इलाज दौरान घायल युवक ने तोड़ा दम


फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम मिलकिनखेड़ा के समीप एक सप्ताह पूर्व ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी इलाज के दौरान शनिवार की सुबह कानपुर में मौत हो गई। ललौली थाने के बंधवा पोस्ट महाखेड़ा गांव निवासी स्व0 रामआसरे पाल का 47 वर्षीय पुत्र सुरेश पाल 3 मार्च को ट्रैक्टर लेकर किसी काम से जा रहा था जब वह मिलकिनखेड़ा के पास पहुंचा तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टैªक्टर में टक्कर मार दिया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिये परिजन सदर अस्पताल लाये थे चिकित्सक ने हालत गंभीर होने पर कानपुर के लिये रेफर कर दिया था जहॉ जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष करते करते शनिवार की सुबह सुरेश ने दम तोड़ दिया। परिजन शव को लेकर गांव वापस आ गये और पुलिस को सूचना दे दी जिस पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


45 पर शांतिभंग की कार्रवाई


फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के 13 थानाओं की पुलिस ने शनिवार की सुबह तीन दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी तीन, हुसैनगंज दस, खागा कोतवाली प्रभारी चार, किशनपुर तीन, खखरेरू दो, सु0घोष छह, बिन्दकी कोतवाली प्रभारी पॉच, जहानाबाद पॉच, ललौली तीन, गाजीपुर एक, थरियांव एक, असोथर एक तथा हथगांव थानाध्यक्ष ने एक पर शांतिभंग के तहत कार्रवाई की है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र