सामूहिक सुंदरकांड वार्षिकोत्सव सामूहिक 108 सुंदरकांड पाठ का किया गया आयोजन

 सामूहिक सुंदरकांड वार्षिकोत्सव सामूहिक 108 सुंदरकांड पाठ का किया गया आयोजन



फतेहपुर।सत्य  सनातन धर्म जागरण हेतु आचार्यकुलम द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज विगत वर्ष से संचालित प्रत्येक मंगलवार सामूहिक सुंदर कांड वार्षिकोत्सव  सामूहिक 108 सुंदर काण्ड पाठ संपन्न कराया गया कार्यक्रम में मुख्य यजमान के सरिता यादव गंगाप्रसाद द्विवेदी सरमन पांडे पथिक के पी सिंह  विद्याभूषण तिवारी महेश दिवेदी  शिवानी आदि सहित सैकड़ों भक्तो ने आहुतियां दी एवम पूर्णाहुति आचार्य कुलम के प्रमुख विनोद शुक्ला ने दी कार्यक्रम में प्रमुख रूपसी कारण सिंह पटेल प्रदीप सिंह जिला कार्यवाहनागेंद्र प्रताप सिंह प्रमोद श्रीवास्तव हरीश शुक्ल महेश सिंह शरद शुक्ला विनोद मिश्र सुशील मिश्रा शैलेंद्र रघुवंशी अभिषेक त्रिवेदी अंकित मिश्रा अमित शुक्ला आशुतोष मिश्र सोनू यादव देवनारायण तिवारी सुनील सिंह आदि रहे कार्यक्रम का प्रारंभ प्रातः काल 7:30 बजे पंकज त्रिवेदी के द्वारा 108 सुंदरकांड का सामूहिक वाचन किया गया जिसमे कमलाकांत त्रिपाठी अनुराग श्रीवास्तव संजय मिश्रा गोरे दीक्षित रिंकू तिवारी आदि मौजूद रहे 

आज के कार्यक्रम में आचार्यकुलम अध्यक्ष आचार्य विनोद शुक्ला ने बताया की प्रातः काल से ही  मंदिर प्रांगण में भक्त जनों का पहुंचना शुरू हो गया  पारायण पश्चात संगीत द्वारा भजनप्रस्तुति ने जन मानस कोमंत्र मुग्ध कर दियासहित समस्त जन मानसने आचार्य प्रदीप तिवारी की देखरेख में 108पाठ पूर्ण कर कार्यक्रम को विधि-विधान पूर्वक हवन संपन्न कराया कार्यक्रम में  संजय गुप्ता ज्ञानेंद्र मिश्रा संगीता द्विवेदी सुशील मिश्रा विजय सिंह शिवानी विकाश मंच डॉ शिव प्रसाद त्रिपाठी पंकज त्रिवेदी धनंजय द्विवेदी बच्चा तिवारी लाल सिंह चंदेल प्रमोद शुक्ला राम नरेश तिवारी  सहित प्रसाद ग्रहण किया आचार्य कुलम परिवार कार्यक्रम में पधारे सभी भक्तजनों का हार्दिक अभिनंदन करता है ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
बकरी अजगर की गिरफ्त में, हुई मौत
चित्र
सदर विधायक ने नर्सिंग होम का फीता काट कर किया उद्घाटन
चित्र
असोथर के टापटेन बाल विज्ञानियो ने राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता में जीते ईनाम
चित्र