नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल संपन्न कराने के लिए उड़नदस्ता एवं निगरानी टीम ने आज जनपद में चलाया चेकिंग अभियान
फतेहपुर।नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के निर्वाचन का कार्य सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु राज्य निर्वाचन आयोग उoप्रo द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी द्वारा निष्पक्ष चुनाव कराये जाने हेतु उड़नदस्ता टीम एवं निगरानी टीम का गठन किया गया है, जो मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु उनके बीच रूपया, शराब या अन्य किसी वस्तु का वितरण करना रिश्वत देना आदि के सम्बन्ध में निगरानी रख रही है। निकायवार उड़नदस्ता एवं निगरानी टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न हिस्सों / चेक पोस्टों में पुलिस बल के साथ कार्यपालक मजिस्ट्रेटों द्वारा यथा फतेहपुर शहर के पटेलनगर चौराहे में श्री अजय प्रताप सिंह ने बहुआ कस्बा में बहुआ बाँदा मार्ग पर जितेन्द्र कुमार सोनी, खागा में पूर्वी बाईपास पर शत्रुजीत सिंह, बिन्दकी कस्बा में गाँधी चौराहा पर छोटेलाल, जहानाबाद कस्बा में जहानाबाद बकेवर रोड पर श्री संजय श्रीवास्तव, करिकान धाता में धाता कौशाम्बी रोड पर दिलीप कुमार, प्रेमनगर कटरा तिराहा असोथर में संजीव मिश्रा, रक्षपालपुर चौराहा में श्री हरिकेश गौतम, किशुनपुर में प्रियदर्शी गौतम आदि द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में चार पहिया वाहन एवं दो पहिया वाहन की सघन जाँच की एवं मुस्तैदी से निगरानी का कार्य किया गया। सम्मानित मतदाता / जनमानस को सूचित किया जाता है कि यदि वे अपने साथ नगदी ले जा रहें हैं तो उसके अभिलेख अपने साथ लेकर चलें। ताकि किसी भी अप्रिय कार्यवाही सामना न करना पडे अन्यथा संदेहास्पद धनराशि के प्राप्त होने की दशा में सम्बन्धित प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।