नगरी निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल संपन्न कराने के लिए डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से विकासखंड विजईपुर क्षेत्र के बूथों का किया निरीक्षण
फतेहपुर।नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु दिन बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने संयुक्त रूप से विकास खण्ड विजयीपुर के खखरेरू नगर पचांयत के अंतर्गत चुनाव से सम्बंधित बनाये गये बूथों यथा जूनियर हाईस्कूल खखरेरू, कम्पोजिट कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय खखरेरू (पिंक बूथ), पण्डित जवाहरलाल इंटर कॉलेज खखरेरू एवं कमला बालिका इंटर कॉलेज खागा (सखी बूथ) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक बूथों में शौचालय व साफ-सफाई को देखा जो ठीक पाया गया। बूथों पर तैनात मतदान कार्मिक/पुलिस कर्मियों की उपस्थिति की जानकारी ली गई जो समस्त ड्यूटी पर उपस्थित पाये गये। उन्होंने चुनाव में लगे कार्मिको को निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार चुनाव को सम्पन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये।
इस अवसर पर तहसीलदार खागा,जिला सूचना अधिकारी आर0एस0वर्मा, पुलिस फोर्स उपस्थित रहे।