आगामी 21 मई 2023 दिन रविवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव संवाददाता बाँदा
बाँदा - नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला जज / अध्यक्षा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा कमलेश कच्छल की अध्यक्षता में आगामी दिनांक 21.05.2023 दिन रविवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रातः 08.00 बजे से जनपद मुख्यालय बाँदा, बाह्य न्यायालय अतर्रा व बबेरु में एवं तहसील मुख्यालयों में किया जा रहा है।
इस परिप्रेक्ष्य में उक्त आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने के लिये आज दिनांक 15.05.2023 सुचेता चौरसिया, सचिव- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा द्वारा बैंक कर्मियों के साथ वार्ता बैठक आहूत की गयी
। इस बैठक में बैंक वसूली वादों के अधिक से अधिक निस्तारण हेतु विचार विमर्श किये गये। बैठक में श्रीमान निरन्जन कुमार, अपर जिला जज / नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, बांदा के साथ श्री विनय कुमार पाण्डेय, प्रबन्धक जिला अग्रणी इण्डियन बैंक व श्री शिवशंकर गुप्ता, आर्यावर्त बैंक की ओर से उपस्थित रहे। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक वसूली वाद, किरायेदारी वाद, मोबाइल फोन व केबल नेटवर्क संबंधी प्रकरण, आयकर, बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं से सम्बंधित प्रकरण दीवानी वाद, उत्तराधिकार वाद, पारिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, चेक बाउंस के मामले, जनउपयोगी सेवाओं तथा वाणिज्य कर से सम्बन्धित प्रकरण, राजस्व / चकबन्दी / श्रम वाद, चालानी वाद व शमनीय प्रकृति के लघु आपराधिक वाद आदि मामलों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया जाएगा। साथ ही यातायात सम्बन्धी चालानों e.chalaan का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से किया जायेगा । राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता माननीया जनपद न्यायाधीश श्रीमती कमलेश कच्छल जी द्वारा की जावेगी। जिसमें मान्नीया जनपद न्यायाधीश महोदया द्वारा अधिक से अधिक वादों को निस्तारित कराये जाने की अपेक्षा की गयी है ।
इसी क्रम में दिनांक 18, 19 व 20 मई, 2023 को लघु आपराधिक वादों से सम्बन्धित विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लघु आपराधिक वादों के प्रकरणों का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया जायेगा।
अतः उक्त के सम्बन्ध में समस्त वादकारी जनता, विधि व्यवसायियों एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों से अपील है कि आप अपने-अपने वादों के निस्तारण हेतु अधिक से अधिक संख्या में दिनांक 21.05.2023 दिन रविवार को आयोजित की जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत एवं इससे पूर्व दिनांक 18, 19 व 20 मई, 2023 को आयोजित की जा रही लघु आपराधिक वादों से सम्बन्धित विशेष लोक अदालत में वादों को नियत कराते हुए जरिये सुलह-समझौता निस्तारण कराकर इस अवसर का लाभ उठावें ।