बिंदकी नगर पालिका चेयरमैन तथा 25 वार्डो के सभासद पद के लिए 10 टेबल पर होगी मतगणना
भारी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखी गई है मत पेटियां
बिंदकी फतेहपुर।नगर पालिका परिषद बिंदकी के चेयरमैन पद तथा 25 वार्ड के सभासद पद के लिए 13 मई को मतगणना होगी मतगणना के बाद नगर पालिका परिषद के पांच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला सामने आएगा। मतगणना के लिए प्रशासन द्वारा 10 टेबल लगाई गई है
बताते चलें कि नगर पालिका परिषद बिंदकी के समाजवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी बहुजन समाज पार्टी आम आदमी पार्टी तथा कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला 4 मई की शाम को मत पेटियों में बंद हो गया था। प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों तथा अन्य जनता के बीच वोटो को लेकर लगातार चर्चा होती नजर आ रही है। 13 मई को सुबह 8:00 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगा और मतगणना समाप्त होने तक कार्य जारी रहेगा मतगणना समाप्त के बाद नगर पालिका परिषद के चेयरमैन का ताज किसके सिर होगा इस बात का फैसला हो जाएगा वहीं 25 वर्षों के सभासद के भाग्य का फैसला हो जाएगा मतगणना ठीक से संपन्न हो सके इसके लिए पुलिस और प्रशासन अभी से लग गया है नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी ने बताया कि मतगणना के लिए 10 टेबल लगाई गई हैं और 5 चक्रों में मतगणना समाप्त हो जाएगी मतगणना के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहेगा तथा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।