80 हज़ार की लूट कर बाइक सवार तीन बदमाशों हुए फरार

 80 हज़ार की लूट कर बाइक सवार तीन बदमाशों हुए फरार


 


फतेहपुर। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने चार पहिया वाहन सवार से तीन बाइक सवार बदमाश 80000 रुपए की लूट कर फरार हो गए। जिसकी सूचना पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को दी वहीं पुलिस शिकायती पत्र लेकर बदमाशों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के पक्का तालाब मोहल्ला निवासी राम सजीवन तिवारी का 40 वर्षीय पुत्र दीपक तिवारी जिसकी बसें जयपुरिया स्कूल व एक्सिस कॉलेज में चल रहे हैं। उन्हीं की किस्त जमा करने आज वह ₹80000 लेकर जीटी रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंचा था। उसी समय उसका पीछा करते हुए उसकी बस का ड्राइवर मलवा थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव निवासी मुस्ताक व उसका साथी बबलू और एक अज्ञात 3 लोग बाइक से पहुंचे और बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने चार पहिया खड़ी करते ही उसको खींचकर किनारे ले जाकर ₹80000 छीन कर बाइक पर सवार होकर भाग गए। जिसकी सूचना उसने इतने सदर कोतवाली में दी पुलिस शिकायती पत्र लेकर घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है। पीड़ित ने बताया घर से निकलते समय ड्राइवर मुस्ताक को पाँच हज़ार रुपए हम इन्ही रुपयों में से देकर आया था।

टिप्पणियाँ