श्री त्रिपुर मालनी देवी तलाब सिद्ध शक्ती पीठ मन्दिर में देशभक्त शिवकरन ने स्वतंन्त्रता सेनानियों को याद कर सेना सुरक्षा राष्ट्र उन्नति कीर्तिमान

 श्री त्रिपुर मालनी देवी तलाब सिद्ध शक्ती पीठ मन्दिर में देशभक्त शिवकरन ने स्वतंन्त्रता सेनानियों को याद कर सेना सुरक्षा राष्ट्र उन्नति कीर्तिमान                    



किया प्रर्थना पुजारी राष्ट्र प्रेमियों ने किया स्वागत सम्मान


न्यूज़।हाथों में राष्ट्र का कीर्तिमान तिरंगा सर्वशक्तिमान महाशक्ती ध्वजा लिए पीठ पर बैग लिए नंगे पाँव तपती रोड़ पर चलके पसीने से लथपथ जैसे ही पंजाब जलंधर में देवी तलाब श्री त्रिपुर मालनी सिद्ध शक्ती पीठ मन्दिर पहुंचे देशभक्त शिवकरन को पहले जलपान करवाकर मन्दिर अधिकारियों ने पूछा आपके यह पैदल पदयात्रा का क्या कारण हैं देशभक्त शिवसेवक वैष्णोंदास शिवकरन ने बताया वह उत्तर प्रदेश जिला फतेहपुर जो पावन वीर बलिदानी दोआबा अमर सूरमाओं की धरती कही जाती है ब्लॉक देवमई थाना औंग ग्राम खरौली श्री माता

वैष्णो देवी नकटा रौली सिद्ध शक्ती पीठ मन्दिर जन्मभूमि से 25 मार्च 2022 से राष्ट्रीय सैन्यरक्षक संयुक्त कल्याण पदयात्रा स्वतन्त्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित सरहद पर तैनात थल वायु सेनाओं को दैवीय सुरक्षा शक्ती मिले राष्ट्रहित दृड़ संकल्प दूसरी बार लेकर चले हैं पहली बार 7अक्टूबर 2009 मे भी पदयात्रा किये है रास्ते में कई तकलीफों का सामना होता है पर माँ के आशिर्वाद से देशभक्त शिवकरन घबडाते नही हैं कोई देख भावुक होकर आँखों में आसू भर लेता है तो कोई प्रेम भर गले लगा लेता है तो कही पर रात्री रुकने नही दिया जाता है तो पेट्रोल पम्प तो कई बार रातों को भी तीन चार दिन नमकीन बिस्किट खाकर पैदल चलते रहते हैं  अभी वह जम्मू-कश्मीर किश्तवाड़ पाडर नीलम घाटी श्री चण्डी मचेल वैष्णों माता से रामेश्वरम कन्याकुमारी जा रहें हैं उन्होंने बताया कि मेरा मूल उद्देश्य नवयुवाओं को नशा मुक्त बनाना राष्ट्रप्रेम जन जन में जारण करना है सीमा पर खडे जवानो को मिले दैविय सुरक्षा शक्ती को लेकर बताया हम सभी देवी-देवताओं की पूजा आराधना करते है बदले में वह हमें सुख शान्ती आगे बढने का आशिर्वाद देते हैं और जो सीमा पर हमारें जवान पूरे देश की रक्षा के लिए रात दिन गर्मी वर्षा ठण्ड हर मौसम की तकलीफों को सहते हुए बीस-बीस कि.लो.का वजन गोला बारुद उठाये खडे रहते है बदले में हम सब उन्हे कुछ नही देते और आज जो चैन से हम सब है उन्ही की बदौलत वह सीमा पर एक पलक भी नही झपकाते उनकी एक पलक का झपकना देश के लिए महासंकट बन सकता है मातृभूमि और शहीदों की बलिदानी आज सीमा पर खडे जवानों का हम सभी के सिर माथे पर कर्ज हैं हम सबका भी कर्तव्य बनता है ईश्वरीय शक्तियों से उनके हष्ट-पुष्ट बल प्रशन्नचित्त रहने की प्रर्थना करें हर स्थिति परिस्थिति घर गाँव खेत-खलिहान में रहकर प्रर्थना किया जा सकता हैं ऐसा पावन पवित्र राष्ट्र कार्य देख सुनकर पुजारी श्री राम समिरन शम्भू उर्फ सौरभ मिश्रा अनूप मिश्रा चन्दन पाण्डेय कृष्णा त्रिपाठी विजय मिश्रा सिद्धेश्वर पाण्डेय समस्त मन्दिर अधिकारी गण पुजारी परिवार ने जय माता की जय भारत माता की जयकारों के साथ देशभक्त शिवकरन सेना के जवानों के लिए किया शुभ मंगल प्रार्थनाएं।

टिप्पणियाँ