श्री शिव मंदिर ट्रस्ट का किया गया गठन, संतोष कक्कड़ बने अध्यक्ष

 श्री शिव मंदिर ट्रस्ट का किया गया गठन, संतोष कक्कड़ बने अध्यक्ष



फतेहपुर।श्री शिव मन्दिर ट्रस्ट फतेहपुर की बैठक कालकन कुटी रोड में श्री द्वारिका नाथ कक्कड़ के आवास में आहूत की गई बैठक में श्री शिव मन्दिर ट्रस्ट का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष सन्तोष कक्कड़ उपाध्यक्ष किशन मेहरोत्रा व कार्यकरणी सदस्य  में नीतू कक्कड़ आर्यन कक्कड़ सीमा कक्कड़ रूपकमल टण्डन नीरज कक्कड़ प्रदीप कुमार सेन केसरवानी मनोज कुमार सेन केसरवानी का मनोनयन हुआ  तय हुआ शीघ्र श्री शिव मन्दिर ट्रस्ट फतेहपुर की ट्रस्ट डीड पंजीकृत कराई जायेगी उपरान्त राष्टीयक्रत बैंक में ट्रस्ट का खाता खोला जाएगा,अध्यक्ष सन्तोष कक्कड़ ने कहा पंजीकृत ट्रस्ट सर्वप्रथम पूर्वजो द्वारा बनवाये श्री शिव मन्दिर हस्वा फतेहपुर का जीणोद्धार कराए जाने का संकल्प लेता है व अन्य श्री शिव मन्दिर के विकास में सहयोगी बनेंगे,उपाध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा आराध्य देव मन्दिर का निर्माण व जीणोद्धार भाग्यवान मनुष्य के भाग्य में होता है तन मन से समर्पित होते मन्दिर निर्माण व जीणोद्धार में पूर्ण योगदान प्रदान करेंगे साथ ही राष्ट्रहित समाजहित जनहित की समर्पण भावना के साथ देव आराधना को जीवांत करने में अपनी पूर्ण भूमिका का निर्वाहन करेगे अवसर पर ट्रस्ट मण्डल के अतिरिक्त द्वारिका नाथ कक्कड़ सलोनी मेहरोत्रा राजेन्द्र मेहरोत्रा शरद कक्कड़ उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ