डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एलुमनाई एसोसिएशन का किया गया गठन

 डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एलुमनाई एसोसिएशन का किया गया गठन



फतेहपुर।डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एलुमनाई एसोसिएशन का गठन पूर्व छात्राओं के बीच संबंधों को बढ़ावा देने और आगे विकसित करने के प्रयास के उद्देश्य से  प्राचार्य डॉ अपर्णा मिश्रा की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में महाविद्यालय के एलुमनाई एसोसिएशन का गठन किया गया ।प्राचार्य डॉ अपर्णा मिश्रा को उक्त एसोसिएशन का संरक्षक एवं अध्यक्ष, श्रीमती अरस्ला जोकि महाविद्यालय की पूर्व छात्रा हैं और वर्तमान समय में सीतापुर में तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं को एसोसिएशन का सचिव ,डॉ गुलशन सक्सेना को पदेन सचिव ,डॉ चारू मिश्रा तथा श्रीमती पूजा गुप्ता जो कि महाविद्यालय की पूर्व छात्रा हैं और राजकीय इंटर कॉलेज  में कार्यरत हैं को संयुक्त रूप से कोषाध्यक्ष तथा डॉ सरिता गुप्ता ,डॉ लक्ष्मीना भारती एवं श्रीमती संध्या गुप्ता को कार्यकारिणी का सदस्य सर्वसम्मति से चुना गया।

टिप्पणियाँ