अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
फतेहपुर। जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के एनएच 2 पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बाइक सवार को टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिससे बाइक सवार रोड पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ् केंद्र पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार कौशांबी जनपद के सैनी कोतवाली क्षेत्र के गोडियो गांव निवासी फकीर मोहम्मद का 55 वर्षीय पुत्र शब्बीर बाइक से मलवा थाना क्षेत्र में दवा लेने के लिए आ रहा था। जब वह थरियांव थाना क्षेत्र के एनएच 2 पर पहुंचा तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उसको टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिससे बाइक सवार रोड पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए हसवा सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने बाइक सवार की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एंबुलेंस से उसको जिला स्तर के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर बाइक सवार को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।