विसंडा पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया खुलासा

 विसंडा पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया खुलासा



श्रीकांत श्रीवास्तव संवाददाता बाँदा


बाँदा - आज पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया है जिसमे अभियुक्त के पास से  भरी मात्रा में बना अवैध असलहा और कई अधबने असलहो को साथ असलहा बनाने के उपकरण बरामद किया है पिता और पुत्र मिलकर चला रहे थे अवैध असलहा फैक्ट्री अपर पुलिस अधीक्षक ने आज प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया है।

आपको बता दे कि मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के थनैल का हैं जहाँ पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्तियों द्वारा अपने पशुबाड़े में अवैध असलहा फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है साथ ही भारी मात्रा में अवैध असलहा रखा हुआ है सूचना मिलते ही पुलिस ने पशुबाड़े में छापेमारी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 315 बोर के 12 अदद अवैध तमंचे व 312 बोर के 5 अदद अवैध तमंचों के साथ एक 12 बोर की अधबनी अध्धी के साथ भारी मात्रा में अधबने अवैध असलहे बरामद किया है गिरफ्तार पिता पुत्र पर 2020 में भी अवैध असलहा बनाकर बेचने का मामला दर्ज है आज अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया है व गिरफ्तार अभियुक्तों को उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शाखा में दबंगों ने एक परिवार के चार लोगों को किया लहूलुहान
चित्र
त्रिलोकीपुर में जिलाधिकारी ने धान की क्राप कटिंग व कार्रवाई मढाई
चित्र
मिट्टी खनन का कारोबार खनन माफिया बेखौफ प्रशासन मौन
चित्र
हुसैनगंज रोड में संचालित है, अवैध अभिषेक मेडिकल सेंटर की आड़ में संचालित होता है नर्सिंग होम
चित्र
महिला शिक्षा मित्र ने हेडमास्टर पर लगाए गंभीर आरोप
चित्र