समाजसेवी ने रिक्शा चालक के परिवार को वितरित की खाद्यान्न सामग्री
फतेहपुर।डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में समाजसेवी डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा राधानगर निवासी सुरेश जो कि पैडल वाला रिक्शा चलाकर जीवनयापन बड़ी मुश्किल से कर रहें हैं इनके 2 बेटी व 1 बेटा तथा पत्नी का 4 वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो चुका है जानकारी मिली कि इनके पास अभी खाने के लिए कुछ भी उपलब्ध नहीं है जिस पर तत्काल राशन सामग्री(आटा,दाल,तेल,बिस्कुट,नमकीन,साबुन,टूथपेस्ट) व सब्जियां इत्यादि प्रदान की गई।साथ ही इनके जीवनयापन हेतु आत्मनिर्भर बन जाएं इसके लिये एक सप्ताह बाद से सब्जियों का ठेला भी लगवाया जाएगा एवं इनके तीनों बच्चों को प्राथमिक विद्यालय में प्रवेश भी दिलाया जाएगा।डॉ अनुराग द्वारा पूर्व में भी इन्हें एक बार राशन सहायता दी जा चुकी है।इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव व सुरेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।