बाइक चोरी करते हुए चोर सीसीटीवी में हुआ कैद

 बाइक चोरी करते हुए चोर सीसीटीवी में हुआ कैद 



फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के तांबेश्वर मोहल्ला मंदिर के समीप जे०के० उमराव नर्सिंग होम के बाहर से एक बाइक चोरी हो गई। जिसकी जानकारी नर्सिंग होम स्टाफ को हुई तो सी०सी०टी० कैमरा चेक करने पर देखा गया तो बाइक चोर बाइक लेकर जाते हुए कैमरे में कैद हो चुका था। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई वही पुलिस बाइक चोर की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के तांबेश्वर मंदिर के समीप स्थित जे०के० उमराव नर्सिंग होम में कोतवाली क्षेत्र के आबुनगर की शिवा पैथोलॉजी से ब्लड का सैम्पल लेने गए लड़के ने अपनी बाइक सी०डी० डीलक्स UP 71W 2247 को बाहर खड़ी कर अंदर मरीज़ का ब्लड सैम्पल लेकर जब वापस हुआ तो उसकी बाइक मौके से गायब देख बाइक चोरी की घटना अस्पताल स्टॉप को बताई तो सी०सी०टी०वी० कैमरा में चेक किया गया। तो चोर बाइक चोरी कर ले जाते हुए सी०सी०टी०वी० में कैद हो गया था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई वही पुलिस सीसीटीवी में कैद बाइक चोर की तलाश कर रही है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बारात में डीजे संचालक की मौत से अफरातफरी, गमगीन माहौल में विदा हुई दुल्हन
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र कुमार मिश्रा तथा महासचिव पद के लिए लक्ष्मी सिंह गौतम विजई घोषित
चित्र
ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को करारा जवाब देने पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में मनाई खुशी
चित्र
*फतेहपुर में फिर एक ऐसे कप्तान की कमान है, जिसने खुद संघर्ष कर सफलता पाई*
चित्र