भाकियू (अ ) का धरना प्रदर्शन दस सूत्रीय मांग पत्र ज्ञापन बी.डि.ओ को सौंपा

 भाकियू (अ ) का धरना प्रदर्शन दस सूत्रीय मांग पत्र ज्ञापन  बी.डि.ओ को सौंपा 



प्रदूषण को लेकर दिन भर डटे रहे तहसील पदाधिकारी 


चौडगरा (फतेहपुर)। जनपद के मलवां विकास खण्ड के चौडगरा कस्बे में शनिवार को भाकियू (अ)  राजनीतिक के बिन्दकी तहसील के पदाधिकारियों द्वारा दस सूत्रीय मांग पत्र के माध्यम से जन समस्याओं को प्रशासन से अवगत कराये हुए कार्रवाई की मांग की जिसको लेकर तहसील के पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ता दिन भर डटे रहे। किसानों की ओर से कस्बे की साफ सफाई,टोल टैक्स में अभद्रता, मारपीट करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई,‌ सडको को गड्ढा मुक्त करने, प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र लाभार्थियों के नाम आवास प्लस में जोड़ने , रेलवे क्रासिंग हरदौलपुर में अंडर पास बनवाने , चोट पड़े हैण्डपम्पों की रिबोर मरम्मत, बिजली विभाग द्वारा मीटर सही करनें व अतिरिक्त बिल पर रोंक की मांग करते हुए। मुख्य रुप से ग्लूकोज फैक्ट्री द्वारा वायु प्रदूषण , जल निकासी का मुद्दा गरमाया रहा किसान संगठन की ओर से आरोप लगाया गया कि जे.एस. आर. इण्ड्रस्टीज फैक्ट्री का केमिकल युक्त पानी वाले के माध्यम से पाण्डु नदी से होते हुए गंगा नदी में डाला जा रहा है। जिससे किसानों के खेत मवेशी, जल जमाव के चलते दुर्गंध से ग्रामीणों को समस्याओं के साथ गम्भीर बीमारियों का खतरे की आशंका बनी रहती है।  वायु प्रदूषण के चलते काला धुआं चिमनी द्वारा निकाला जाता है जिससे दमा , आंखों में धूल के समय कण चले जानें से आंख से सम्बंधित बीमारी की आशंका  बनी रहती है प्रबंध तंत्र को एक सप्ताह पूर्व चौकी प्रभारी लक्ष्मीकांत सेंगर के माध्यम से पत्र देकर समस्या से अवगत कराने के बावजूद प्रबंध तंत्र द्वारा कोई पहल सुधार को लेकर नहीं की गई। 

उधर प्रबंध तंत्र की ओर से विनय गुप्ता नें बताया कि पंद्रह दिन से फैक्ट्री बंद चल रही है सभी नियमों का पालन किया जा रहा है सभी के हितों को ध्यान में रखा जाएगा।

सूचना पर मौके में पहुंचे खण्ड विकास अधिकारी राजकुमार वर्मा को  पदाधिकारियों नें ज्ञापन सौंपा ।खण्ड विकास अधिकारी द्वारा आनन फानन कस्बे की साफ-सफाई के निर्देश दिए व अन्य विकास सम्बन्धी समस्याओं के जल्द निस्तारण कराए जानें का आश्वासन दिया  कस्बे की  सफाई कर्मचारी नें शुरू कर दी। 

इस मौके पररज्जन चौहान, पुत्तन दुबे, शैलेन्द्र सिंह शैलू, बब्लू सिंह, रामाधार, सुखीराम, मंगल सिंह, राजकुमारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौके में रहे मौजूद।

टिप्पणियाँ