बाढ़ पूर्व तैयारियों के संबंध में स्टेयरिंग ग्रुप की बैठक अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।बाढ़ पूर्व तैयारियों के सम्बंध में बाढ़ स्टेयरिंग ग्रुप की बैठक अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि उपसंभागीय परिवहन, जिला पूर्ति विभाग, जल निगम शहरी/ग्रामीण, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, विद्युत, प्रांतीय खंड, लोक निर्माण, पशुपालन, संबंधित उपजिलाधिकारी सहित संबंधित विभाग अपने विभाग की कार्ययोजना बनाकर 30 मई से पहले अधिशाषी अभियंता सिंचाई एवं जिला बाढ़ समंन्वय अधिकारी को उपलब्ध करा दे ताकि संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जल प्लावन की स्थिति नियंत्रण करके मानव एवं पशु हानि को बचाया जा सके और बाढ़ क्षेत्र की चौकियों में समय से डियूटी लगा दी जाय। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र के संभावित बाढ़ क्षेत्रो के ग्राम प्रधान , पूर्व प्रधान, नाविकों व गोताखोरो के साथ बैठक कर ले ताकि जल प्लावन के समय लोगो को राहत पहुचाने में किसी भी प्रकार की समस्या न आ सके साथ ही अपने क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पहले से ही यथास्थिति को देख ले ताकि जल प्लावन के समय किसी भी प्रकार की समस्या न हो सके। उन्होंने अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खंड एवं लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि पूर्व में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दौरा कर संपर्क मार्गो को देख ले यदि दुरुस्त कराने के लायक है तो करा लें और जहाँ पर रपटा की आवश्यकता है नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उन्हें भी पूर्ण करा लें। उन्होंने कहा कि जिन विभागों को सामग्री उपलब्धता के लिए टेंडर की आवश्यकता है तो टेंडर करा लें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि वर्षा से पूर्व पशुओं का टीकाकरण करा लें।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर अवधेश कुमार निगम, बिन्दकी श्रीमती अंजू वर्मा, खागा नन्दप्रकाश मौर्या, अधिशाषी अभियंता सिंचाई एवं जिला बाढ़ समन्वय अधिकारी जे0पी0 वर्मा, डीएसओ अभय सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन सुरेश कुमार, सीवीओ डॉ0 नवल किशोर, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जल निगम, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार खागा सहित संबंधित उपस्थित रहे।