जनता प्यासी, पियाऊ लापता

 जनता प्यासी, पियाऊ लापता



शीतल पानी पीने के लिए भटकते राहगीर


बिंदकी फतेहपुर।भीषण कड़कती धूप में राहगीर एक बूंद शीतल पानी के लिए परेशान रहते हैं। लेकिन उन्हें पानी नहीं नसीब हो रहा है नगर पालिका परिषद द्वारा भी अभी तक कोई प्याऊ नहीं लगाया गया है ना ही किसी समाजसेवी ने अभी तक कोई प्याऊ लगाया है जिससे लोग इस भीषण गर्मी में थोड़ा पानी पी सके

एक दशक पहले तक भीषण गर्मी के आते ही नगर पालिका परिषद द्वारा तथा समाजसेवी संगठनों द्वारा तथा समाजसेवियों द्वारा जगह जगह पर पियाऊ लगाए जाते थे। ताकि आने जाने वाले जागीर सीतल पानी पी सके लेकिन वर्तमान समय में कहीं पियाउ दिखाई नहीं देते हैं जिसके कारण राहगीर प्यासे घूमते नजर आते हैं नगर के ललौली चौराहा तहसील रोड गांधी चौराहा बजाजा गली फाटक बाजार मेन बाजार खजुहा चौराहा मुगल रोड सहित विभिन्न प्रमुख स्थानों पर कोई प्याऊ की व्यवस्था नहीं है नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर पीने के पानी की व्यवस्था करना चाहिए प्याऊ लगवाना चाहिए ताकि लोग शीतल पानी पी सके और इस भीषण गर्मी में राहत महसूस कर सकें इतना ही नहीं नगर में कहने को तो बहुत समाजसेवी संगठन है बहुत समाजसेवी भी हैं लेकिन अभी तक इस मामले में कोई समाज सेवी संगठन या समाजसेवी आगे नहीं आया है निश्चित रूप से इस भीषण सतीश की गर्मी में एक एक बूंद पानी के लिए लोग परेशान हैं राज्यों को पीने का पानी नहीं मिल पाता है जिसके कारण प्यासे रह जाते हैं कुछ लोग पैसा देकर बर्फ का पानी पीते हैं जिससे उनकी जेब खाली होती है लेकिन नगर पालिका परिषद द्वारा या समाजसेवी संगठनों द्वारा अभी तक कोई प्याऊ नहीं लगवाया गया है। इस मामले में जनप्रतिनिधियों ओ भी आगे आना चाहिए जनप्रतिनिधियों को भी अपने माध्यम से प्रमुख स्थानों पर प्याऊ लगवाने का काम करना चाहिए ताकि राहगीर पानी पी सके।

टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र