बिंदकी बकेवर सड़क के चौड़ीकरण का काम शुरू

 बिंदकी बकेवर सड़क के चौड़ीकरण का काम शुरू



पहले यह सड़क 5 मीटर की थी अब होगी 7 मीटर की


खजुहा बकेवर मार्ग पर अब मिलेगी जाम से निजात


खजुहा (फतेहपुर)।बकेवर से बिंदकी तक की सड़क के चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है सड़क के दोनों ओर चौड़ीकरण करने के लिए मशीनें खुदाई में लगी हुई है यह सड़क बनने के बाद साडे 5 मीटर से बढ़ाकर 7 मीटर चौड़ीकरण हो जाएगी अब राहगीरों को बिंदकी से बजरिया से होते हुए खजुआ कस्बे में घंटों लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगी बिंदकी से बकेवर मार्ग का चौड़ीकरण के लिए मशीनें लगी हुई हैं इस सड़क चौड़ीकरण का काम 2024 मार्च तक होना है जिसके लिए काम तेजी से शुरू  कर दिया गया है मशीनों से सड़क के दोनों ओर मिट्टी की खुदाई का काम चालू है इसके साथ ही पीछे से गिट्टी भराई का काम शुरू हो गया है सड़क के दोनों ओर   सड़क के बाद पटरी बनेगी उसके बाद नाली निर्माण का काम भी होगा जिसके चलते खड़क में जलभराव की समस्या ना रहे बिंदकी व खजुआ कस्बे में जिनका मकान व चबूतरा सड़क के चौड़ीकरण के दायरे में बना हो तो राजस्व विभाग के नक्शे के अनुसार अपने मकान के सामने जगह खाली कर दें यदि प्रशासन व लोक निर्माण विभाग खाली कर आएगा तो उसका चार्ज भी गृह स्वामी को देना होगा 1 सप्ताह के अंदर जगह खाली कर दें 1 सप्ताह बाद कार्रवाई शुरू हो जाएगी इस सड़क की लंबाई 13 किलोमीटर की दूरी है सड़क की लागत ₹250000000 है मौजूदा सड़क साडे 5 मीटर है बनी है 7 मीटर चौड़ी सड़क बनकर तैयार होगी 20  24 मार्च तक पटरी की चौड़ाई से 2 मीटर नाले की चौड़ाई45 सेंटीमीटर नाले की गहराई 7 सेंटीमीटर होगी l


पहले यह सड़क 5 मीटर की थी अब होगी 7 मीटर की


खजुहा बकेवर मार्ग पर अब मिलेगी जाम से निजात


खजुहा (फतेहपुर)।बकेवर से बिंदकी तक की सड़क के चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है सड़क के दोनों ओर चौड़ीकरण करने के लिए मशीनें खुदाई में लगी हुई है यह सड़क बनने के बाद साडे 5 मीटर से बढ़ाकर 7 मीटर चौड़ीकरण हो जाएगी अब राहगीरों को बिंदकी से बजरिया से होते हुए खजुआ कस्बे में घंटों लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगी बिंदकी से बकेवर मार्ग का चौड़ीकरण के लिए मशीनें लगी हुई हैं इस सड़क चौड़ीकरण का काम 2024 मार्च तक होना है जिसके लिए काम तेजी से शुरू  कर दिया गया है मशीनों से सड़क के दोनों ओर मिट्टी की खुदाई का काम चालू है इसके साथ ही पीछे से गिट्टी भराई का काम शुरू हो गया है सड़क के दोनों ओर   सड़क के बाद पटरी बनेगी उसके बाद नाली निर्माण का काम भी होगा जिसके चलते खड़क में जलभराव की समस्या ना रहे बिंदकी व खजुआ कस्बे में जिनका मकान व चबूतरा सड़क के चौड़ीकरण के दायरे में बना हो तो राजस्व विभाग के नक्शे के अनुसार अपने मकान के सामने जगह खाली कर दें यदि प्रशासन व लोक निर्माण विभाग खाली कर आएगा तो उसका चार्ज भी गृह स्वामी को देना होगा 1 सप्ताह के अंदर जगह खाली कर दें 1 सप्ताह बाद कार्रवाई शुरू हो जाएगी इस सड़क की लंबाई 13 किलोमीटर की दूरी है सड़क की लागत ₹250000000 है मौजूदा सड़क साडे 5 मीटर है बनी है 7 मीटर चौड़ी सड़क बनकर तैयार होगी 20  24 मार्च तक पटरी की चौड़ाई से 2 मीटर नाले की चौड़ाई45 सेंटीमीटर नाले की गहराई 7 सेंटीमीटर होगी l

टिप्पणियाँ
Popular posts
वयोवृद्ध समाजसेवी बाबा राममूर्ति महाराज के निधन से शोक कि लहर,अंत्येष्ठी में उमड़ा जनसैलाब
चित्र
चकबंदी न्यायालय का पेशकार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
चित्र
ग्रा.प.ए. की जिला व नगर इकाई के संयुक्त तत्वाधान में धूमधाम से मनाई गई विद्यार्थी जयंती
चित्र
जनपद न्यायाधीश ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
राजकीय महिला महाविद्यालय में निर्धन छात्रा सहायता प्रकोष्ठ के अंतर्गत निर्धन छात्राओं को सहायता प्रदान की गई
चित्र