सपा प्रत्याशी जयकुमारी चौहान ने किया व्यापक जनसंपर्क
कानपुर।सपा प्रत्याशी जय कुमारी चौहान व उनके पुत्र गोविंद चौहान ने आज पनकी के वार्ड 53 में जन सम्पर्क किया उनके साथ उनके ही वार्ड में जन संपर्क करते हुए सराय मीता क्षेत्र से ई ब्लॉक, सुंदर नगर के कई इलाकों तक जनसंपर्क किया जिसमें सपा पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी प्रत्याशी जय कुमारी के लिए जन संपर्क करते हुए प्रत्याशी को भारी मतों से विजई बनाने को लेकर क्षेत्र के लोगों से अपील की मेयर प्रत्याशी वन्दना बाजपेई वार्ड 53 प्रत्याशी को जिताने को लेकर जनता से अपील की ने जय कुमारी ने सीधे मीडिया से बात करते हुए कहा की जनता की समस्या का हर हाल में निदान होगा हम सदैव अपने वादों पर खरे उतरेंगे, हमारी पास विकास का मुद्दा है जिससे हमे जीत मिलेगी, जिनमें उन्होंने सभासद बन जाने के बाद क्षेत्र की सारी समस्याओं को निपटाने हेतु वादे करते हुए अपनी बात को रखा है उन्होंने साफ तौर पर कहां क्षेत्र में नाली सफाई सीवर सफाई एवं क्षेत्र में साफ सफाई लाइट जैसे मुद्दों पर हम निरंतर काम करते रहेंगे वार्ड 53 की समस्त जनता से वोट मांगे l