मतगणना ड्यूटी में लगाए जाने हैं सॉफ्टवेयर पर सी टाटा का प्रथम रेड माइजेशन एनआईसी कलेक्ट्रेट मे जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में किया गया

 मतगणना ड्यूटी में लगाए जाने हैं सॉफ्टवेयर पर सी टाटा का प्रथम रेड माइजेशन एनआईसी कलेक्ट्रेट मे जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में किया गया




फतेहपुर।नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 मतगणना को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु ESD Software के माध्यम से Randomised पद्धति से अधिकारियों/कर्मचारियों की मतगणना ड्यूटी लगाये जाने हेतु साफ्टवेयर पर फीड डाटा का प्रथम रेडमाइजेशन एनआईसी कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की उपस्थिति में किया गया। जिसमे सीएस-224 एवं सीए-672, एसीए-224 लगाए गए है।  09 एवं 10 मई 2023 को सरदार बल्लभ भाई पटेल(प्रेक्षा गृह) फतेहपुर में मतगणना का प्रशिक्षण दो पालियों में 250-250 मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0एवंन0नि0)/मुख्य विकास अधिकारी  सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, जिला विकास अधिकारी  प्रमोद सिंह चंदरौल, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी  आर0एस0 गौतम, सहायक सूचना विज्ञान अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ