जीएसटी के अभियान परयूपी आदर्श व्यापार मंडल ने जताया आक्रोश
कानपुर। जीएसटी विभाग द्वारा 16 मई से सभी पंजीकृत व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर प्लेस विजिट का अभियान चला कर पंजीयन के सत्यापन, पते के सत्यापन किए जाने की जानकारी पाकर शहर व ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारियों में जमकर आक्रोश व्याप्त हो गया है। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष महेश वर्मा ने कहा कि जीएसटी विभाग पंजीकृत व्यापारियों को परेशान करने के लिए नए-नए नियम लागू कर रहा है। महेश वर्मा ने बताया की, जीएसटी पंजीयन से पहले विभाग द्वारा हर बिंदु का सत्यापन किया जाता है तथा जीएसटी की मूल अवधारणा में भी व्यापारी और अधिकारी का फिजिकल संपर्क ना किया जाना है यदि विभाग को किसी व्यापारी की विशेष रूप से शिकायत प्राप्त हो तो विभाग उसकी जांच करें लेकिन सामूहिक जांच अभियान अनुचित है। व्यापारियों का कहना है कि अपंजीकृत व्यापारियों के वहां सत्यापन अभियान व्यापारियों के उत्पीड़न का मार्ग प्रशस्त करेगा। वहीं इस सम्बंध में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेश वर्मा ने कहा कि सभी व्यापारी इस अभियान का खुलकर विरोध कर रहे हैं।