ओवर ब्रिजों में उजाले के लिए लगी लाइट शोपीस बनी

 ओवर ब्रिजों में उजाले के लिए लगी लाइट शोपीस बनी



पोलखड़े कर कनेक्शन करना भूले जिम्मेदार


गिरिराज शुक्ला


बिंदकी फतेहपुर।उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में कानपुर प्रयागराज हाईवे में ओवरब्रिजों में उजाले के लिए लगाई गई हाई मास्क लाइटें शोपीस बनी हुई है।पोल व लाइट लगाने के बाद कनेक्शन करना जिम्मेदार भूल गए हैं। रात में सर्विस रोड अंधेरे में डूब जाती हैं। राहगीरों, पैदल यात्रियों, साइकिल सवारों को रात के अंधेरे में गुजरने से भय लगता है। इंडस्ट्रियल एरिया गोधरौली, इंडस्ट्रियल स्टेट चौडगरा, आशापुर, अभयपुर ,रहसूपुर की फैक्टरियों में क्षेत्र के ग्रामीण एरिया के 30 गांव से कामगार सर्विस रोड से निकलते हैं। रात में शिफ्ट चेंज होने पर आने जाने वालों को जान जोखिम में डालकर अंधेरे से निकलना पड़ता है। ओवर ब्रिज के ऊपर भी अंधेरा रहता है। वाहनों की मरकरी लाइटें अंधेरे को चीरकर उजाला करती हैं।

10 किलोमीटर लंबे हाईवे में अभयपुर रहसू पुर ओवर ब्रिज रानीपुर ओवर ब्रिज औंग गोधरौली ओवर ब्रिज चौडगरा ओवर ब्रिज के खंभों में बंदरों का बसेरा रहता है। कार्यदायी संस्था पीएनसी ने ब्रिज निर्माण के बाद पोल व लाइट लगाई थी। 8 माह बीत जाने के बाद भी हाई मास्क के उजाले को राहगीर इंतजार कर रहे हैं।


*आंधी में क्षतिग्रस्त हुआ कैमरा पोल, लाइट पोल भी टूटा*


कार्यदाई संस्था के घटिया निर्माण के चलते छिवली में लगा हाई मास्क पोल आंधी में टूट कर गिर पड़ा है। आने जाने वालों की निगाहवानी के लिए गो धरौली गांव में हाईवे के मध्य लगा कैमरा पोल टूट कर गिर गया है। दोबारा कैमरा पोल को नहीं लगाया गया है। छिवली गांव में टूटी लाइट व पोल जमीदोज है।


*क्या कहते हैं जिम्मेदार*

एनएचएआई के पीडी अमन रोहिला ने बताया कार्यदाई संस्था पीएनसी को निर्देशित कर जल्दी ही केबल बिछाकर हाई मास्क लाइट रात में जलाई जाएं।

टिप्पणियाँ